मुख्य सर्वर में गड़बड़ी भूमि निबंधन कार्य ठप
दो दिनों से ठप है निबंधन व पंजीकरण कार्य समस्तीपुर : भू निबंधन विभाग के मुख्य सर्वर में आयी गड़बड़ी के कारण समस्तीपुर भूमि निबंधन कार्यालय में निबंधन का कार्य ठप पड़ा है. दो दिनों से सर्वर की गड़बड़ी ने निबंधन कार्य को पूरी तरह रोक कर रख दिया है. इसके कारण न तो नयी […]
दो दिनों से ठप है निबंधन व पंजीकरण कार्य
समस्तीपुर : भू निबंधन विभाग के मुख्य सर्वर में आयी गड़बड़ी के कारण समस्तीपुर भूमि निबंधन कार्यालय में निबंधन का कार्य ठप पड़ा है. दो दिनों से सर्वर की गड़बड़ी ने निबंधन कार्य को पूरी तरह रोक कर रख दिया है.
इसके कारण न तो नयी जमीन की खरीद हो पा रही है और न ही भूमि बिक्री ही की जा रही है. इससे जहां लोग परेशान हो रहे हैं वहीं निबंधन विभाग के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. इस बाबत जिला अवर निबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि मुख्य सर्वर में जब भी कोई आंकड़ा प्रविष्ट किया जा रहा है तो सर्वर बिजी दिखा रहा है. इससे आंकड़ों का अदान प्रदान पूरी तरह रुक गया है. जिले के भूमि निबंधन विभाग को कनेक्टीविटी निजी कंपनी के माध्यम से मिल रही है.
सर्वर के कारण आ रही दिक्कतों को लेकर इसकी सूचना राज्य मुख्यालय को दी गयी है.
बताते चलें कि ऑनलाइन निबंधन प्रक्रिया होने के कारण हर आंकड़ें की प्रविष्टी सर्वर में दर्ज होती है. ऐसे में सर्वर की समस्या से पंजीकरण का कार्य रुका हुआ है. जिला निबंधन कार्यालय में रोजाना 40 से 50 भूमि का लेन देन का पंजीकरण होता है. निबंधन का काम नहीं होने से भूमि खरीद बिक्री का कार्य बंद पड़ गया है. लोग कड़ी धूप में पंजीकरण के लिये घंटों इतंजार कर रहें हैं मगर अंत में हताश होकर वापस लौट जा रहे हैं.