9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष ने किया क्लीन एवं ग्रीन सिटी बनाने का वादा

प्राथमिकता . नये नगर परिषद अध्यक्ष ने संभाला पदभार समस्तीपुर : नगर परिषद के नव निर्वाचित 16वें अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने बुधवार को नप कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाले और अपने कक्ष में विराजमान हुए. अध्यक्ष का सिटी मैनेजर अरविंद कुमार के नेतृत्व में कर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के […]

प्राथमिकता . नये नगर परिषद अध्यक्ष ने संभाला पदभार

समस्तीपुर : नगर परिषद के नव निर्वाचित 16वें अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने बुधवार को नप कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाले और अपने कक्ष में विराजमान हुए. अध्यक्ष का सिटी मैनेजर अरविंद कुमार के नेतृत्व में कर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष ने अपनी प्राथमिकी बताते हुए कहा कि शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने पर जोर दिया जाएगा. जो जनता ने दायित्व सौंपा है, उसका निर्वहन प्राथमिकता होगी.
शहर को सुंदर बनाने के साथ नागरिक सुविधाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. सभी वार्ड पार्षदों के साथ शहरवासियों के सहयोग से जल निकासी, पेयजल, सड़कझ्रनाला जैसी योजनाओं को दुरुस्त कर विकसित शहर बनाने की कसौटी पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. बरसात को देखते हुए नाली की सफाई के साथझ्रसाथ ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त किया जाएगा. जिससे जलजमाव से लोगों को निजात मिल सके.
अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम में नवनिर्वाचित करीब आधा दर्जन वार्ड पार्षद उत्साह से सराबोर दिखे. मौके पर पार्षद ललिता गुप्ता,कल्पना राज, सुनील कुमार, शंकर कुमार, राहुल कुमार, उषा देवी, संजय कुमार, धमेंद्र नारायण, मोहनपुर प्रखंड के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष खुशबू कुमारी,व्यवासायी ओम प्रकाश खेमका, कृष्णा भाई, अमित गुंजन, विश्वनाथ साह, गोरख पासवान, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.
नप उपाध्यक्ष का सब करते रहे इंतजार: उम्मीद जतायी जा रही थी की बुधवार को नप अध्यक्ष के साथ साथ उपाध्यक्ष भी पदभार ग्रहण करेंगे. इसकी भी तैयारी की गयी थी. लेकिन वे बुधवार को पदभार ग्रहण नहीं किये. कुछेक पार्षदों का कहना था कि दरभंगा में सीएम के आगमन को लेकर नप उपाध्यक्ष शारिक रहमान लवली जदयू की ओर से अगवानी करने गये थे. नप उपाध्यक्ष संभवत ईद के आसपास पदभार ग्रहण करने का मन बना रहे है.
इ टेंडर का उठा मामला: वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने पदभार ग्रहण समारोह के बाद नप अध्यक्ष से बातचीत के क्रम में विगत माह हुये ईझट्रेंडर प्रक्रिया से संपन्न होने वाले योजनाओं को अविलंब पूरा कराने की प्रक्रिया शुरु कराने को कहा. उन्होंने बताया कि नियमत: 120 दिन में काम शुरु कर देना था. लेकिन नप प्रशासन ने वेरीफिकेशन व एसेट्स के चक्कर में कार्य प्रक्रिया को फंसा दिया. उसके बाद चुनाव को लेकर आर्दश आचार संहिता लागू हो गयी. शहर के विभिन्न वार्डो में चयनित दस योजनाओं पर 2.5 करोड़ खर्च होने थे.
नप अध्यक्ष कार्यालय में लगायी गयी थीं 42 कुर्सियां: नप कार्यालय के कर्मी पदभार ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी में बुधवार को जुटे थे. समारोह को लेकर नप अध्यक्ष कार्यालय में 42 कुर्सियां लगायी गयी थी. लेकिन अधिकांश वार्ड पार्षद व गणमान्य लोग समारोह में उपस्थित नहीं हो सके. आधी से अधिक कुरसियां खाली पड़ी हुयी थी. वहीं कार्यालय कक्ष में लगे एसी भी कनेक्शन नहीं होने के कारण बंद पड़ा हुआ था. कुछेक पार्षदों ने बताया कि उन्हें पदभार ग्रहण समारोह की जानकारी तो मिली लेकिन न्योता नहीं मिला.
पदभार ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे इओ: बुधवार को नप अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने की तिथि घोषित की गयी थी. करीब 2.15 बजे नप अध्यक्ष नगर परिषद के प्रशासनिक भवन पहुंच पदभार ग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने पहुंचे थे. लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी पदभार ग्रहण समारोह में इओ देवेंद्र सुमन नहीं पहुंचे. नप अध्यक्ष ने बताया कि सरकारी कार्यक्रम होने के कारण वे व्यस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें