छात्रा को जिंदा जलाया

नौवीं में पढ़ती थी आकांक्षा, केरोिसन िछड़क लगायी आग विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : नौवीं में पढ़नेवाली छात्रा आकांक्षा को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. इस जघन्य घटना के पीछे पुरानी रंिजश को वजह बताया जा रहा है. घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहां गांव की है. गंभीर रूप से झुलसी आकांक्षा की पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

नौवीं में पढ़ती थी आकांक्षा, केरोिसन िछड़क लगायी आग

विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : नौवीं में पढ़नेवाली छात्रा आकांक्षा को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. इस जघन्य घटना के पीछे पुरानी रंिजश को वजह बताया जा रहा है. घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहां गांव की है. गंभीर रूप से झुलसी आकांक्षा की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी़ घटना मंगलवार दोपहर की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को शव के साथ हरपुर बोचहा के निकट महनार-बछवाड़ा मुख्य पथ को जाम कर जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार,
छात्रा को िजंदा
दवा व्यवसायी सुनील कुमार राय की पुत्री आकांक्षा कुमारी पर मंगलवार को उस समय िनशाना बनाया गया, जब वह घर में अकेली थी. उसकी मां बाथरूम गयी हुई थीं. उसी दौरान पास में रहनेवाले दो युवक, जो आपस में सगे भाई हैं. अपने तीन अन्य सािथयों के साथ आये और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये. घर से निकल रहे धुएं को देख कर आसपास के लोग शोर मचाने लगे, जिसे सुन कर दवा दुकान पर मौजूद आकांक्षा के पिता घर की ओर भागे. ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया़ गया. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से झुलस चुकी आकांक्षा ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी़ उसने बताया िक िजस समय उस पर हमला हुआ. उसकी मां बाथरूम में थी. अिमत व सुिमत तीन सािथयों के साथ आये और इन लोगों ने मेरा मुंह दबा िदया और मुझे उठा कर पास में चाचा के घर ले गये, िजसमें कोई नहीं रहता है, क्योंिक चाचा का परिवार दानापुर में रहता है.
दोनों भाइयों को जलाने की धमकी दे रहे थे आरोिपत. आकांक्षा ने बताया िक आरोिपतों ने उसके हाथ-पांव बांध िदये और िकरोिसन िछड़क िदया, जो वो लोग लेकर आये थे. इसके बाद उन लोगों ने आकांक्षा से कहा िक तुम्हारे दोनों भाइयों के साथ भी ऐसा ही सुलूक करेंगे. इसके बाद मािचस िनकाली और ितली जलाकर मेरे ऊपर फेंक िदया और मौके से फरार हो गये. आकांक्षा की हालत को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना के पारा माउंट बर्न हॉस्पिटल में भरती कराया गया, जहां 10 घंटे तक आकांक्षा िजंदा रही और मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को आकांक्षा की लाश आते ही गांव के निकट ही सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोग आरोपित युवकों की गिरफ्तारी और दारोगा अशोक कुमार सिंह को मुअत्तल करने की मांग पर अड़ गये. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने विधानसभा अध्यक्ष से बात करा कर जाम समाप्त कराया.
विस अध्यक्ष ने दिया न्याय का भरोसा. ग्रामीणों का कहना है कि जाम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी से बात की गयी. उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है. पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है. इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन वापस ले लिया.
दो सगे भाइयों समेत पांच पर प्राथमिकी. इलाज के दौरान घटना की जानकारी पटना के अगमकुआं पुलिस को दी गयी थी. इस बाबत मृतका के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के दो युवक को नामजद कर तीन अन्य को आरोपित किया है. आरोपित नामजद दो युवक आपस में सगे भाई अमित कुमार एवं सुमित कुमार बताये जाते हैं. घटना का कारण पूर्व का आपसी रंजिश को बताया गया है़
ग्रामीणों ने शव के
साथ जाम की सड़क
घटना के पीछे पुरानी रंिजश की चर्चा
छात्रा के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस प्राथमिकी के अलावा मामले से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है. इसके बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा.
नवल किशोर सिंह , एसपी, समस्तीपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >