टेंपो चालक को मारी गोली
वारदात. दलसिंहसराय में बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव के सिजौली व बाबू पोखर के बीच बुधवार की देर रात दो बाइकों पर सवार पांच अपराधियों ने टेंपो चालक व उस पर सवार यात्री को गोली मार दी. साथ ही लूट की घटना को अंजाम […]
वारदात. दलसिंहसराय में बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव के सिजौली व बाबू पोखर के बीच बुधवार की देर रात दो बाइकों पर सवार पांच अपराधियों ने टेंपो चालक व उस पर सवार यात्री को गोली मार दी. साथ ही लूट की घटना को अंजाम दिया. इसमें टेंपो चालक मेन बाजार के वार्ड छह भगवानपुर चकसेखू प्रभुजीघाट निवासी सुधीर कुमार तिवारी (50) के बांये हाथ में गोली लगी है़ वहीं, सवार यात्री बाबूपुर सलखन्नी निवासी मो हीरा के पुत्र मो हुसैन (25) को दोनों पांव में एक एक गोली लगी़
गोली मारने के बाद अपराधियों ने चालक व सवार यात्री से नकदी, मोबाइल व अन्य कीमती सामान लूट लिये. गोली लगने के बावजूद चालक जख्मी सवारी को लेकर एक हाथ से ऑटो चला कर किसी तरह अनुमंडल अस्पताल पहुंचा़ जहां दोनों की चिकित्सा की गयी़ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ डीके शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद मो हुसैन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, जख्मी चालक के बांये हाथ में लगी गोली को निकालने के साथ ही उसकी चिकित्सा अस्पताल में चल रही है़
सूचना पर थानाध्यक्ष नरेश पासवान के नेतृत्व में पहुंची पुलिस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है़ घटना को लेकर अस्पताल में इलाजरत टेंपो चालक सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि रात करीब सवा दस बजे एनएच 28 स्थित सरदारगंज चौक के लक्ष्मी मंदिर के पास वह रुका था़ तभी बाबूपुर सलखन्नी मुसलिम टोल निवासी मो हुसैन ने उससे घर चलने के लिए 100 रुपये में
भाड़ा किया़ तब वह अपने ऑटो लेकर चला़ पगड़ा चौक से आगे बढ़ने पर दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने पीछा किया और रुकने को कहा. लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता गया़
इस दौरान घटनास्थल के पास पहुंचने पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बगल से आकर पिस्तौल के बट से मारा और इस पर भी न रुकने पर उनमें से एक ने पांच छह राउंड गोली चला दी़ इससे एक गोली उसके बांये हाथ में लगी, जबकि सवार यात्री के दोनों पैर में एक-एक गोली जा धंसी. इसके बाद उसने ऑटो रोक दी. तब अपराधियों ने उसके पास के पर्स, 1500 रुपये, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लूट लिये. सवार यात्री से भी उनके नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूट कर भाग निकल़े तब किसी तरह एक हाथ से ऑटो चलाकर अस्पताल पहुंचा. इधर, बताया जा रहा है कि जख्मी टेंपो सवार यात्री अपने घर से रोजगार की तलाश में कोलकाता जाने के लिए घर से निकला था और गाड़ी में भीड़ ज्यादा होने की वजह से उसने ट्रेन नहीं पकड़ी और घर वापस लौट रहा था. इस दौरान घटना घटी.