शिक्षा-स्वास्थ्य का न हो व्यवसायीकरण: राज्यपाल

समस्तीपुर : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि शिक्षा व स्वास्थ्य का व्यवसायीकरण हो रहा है. यह पाप के समान है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा उनके अधीन है, लेकिन जो जानकारी मिलती है, उससे दुख होता है. दूसरे क्षेत्रों के व्यापारियों से भी बदतर मानसिकता शिक्षा से जुड़े लोगों की है. इसे बदलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 4:26 AM

समस्तीपुर : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा है कि शिक्षा व स्वास्थ्य का व्यवसायीकरण हो रहा है. यह पाप के समान है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा उनके अधीन है, लेकिन जो जानकारी मिलती है, उससे दुख होता है. दूसरे क्षेत्रों के व्यापारियों से भी बदतर मानसिकता शिक्षा से जुड़े लोगों की है. इसे बदलने की जरूरत है. सभी के सामूहिक प्रयास से ही इसमें बदलाव होगा.

राज्य में पीएमसीएच, आइजीएमएस व एम्स जैसी संस्थाओं को विकसित किया जा रहा है, जिससे चिकित्सा के नाम पर बाहर जानेवाली बड़ी राशि का राज्य में ही निवेश होगा. वे शनिवार को रोसड़ा में मां भगवती व तिरुपति बालाजी
शिक्षा व स्वास्थ्य
कल्याण केंद्र व एम्स पटना के तत्वावधान में आयोजित फ्री हेल्थ कैंप के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.
महामहिम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है. इस क्षेत्र में काम कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं से राज्यपाल ने अपील की कि स्वास्थ्य शिविर व कैंपों को बड़े शहरों के बजाय सुदूर ग्रामीण इलाकों में लगायें, ताकि गरीब लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
उन्होंने कहा कि शराबबंदी का राज्य में सकारात्मक असर पड़ा है. जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है, वही समाज में शांतिपूर्ण वातावरण के निर्माण में मदद मिली है. साथ ही बेहतर व स्वस्थ जीवनयापन के अवसर भी उपलब्ध हुए हैं. अब समय आ गया है कि पूर्ण नशाबंदी की ओर आगे बढ़ा जाय. श्री कोविंद ने लोगों से अच्छे स्वास्थ्य के लिए खानपान व योग का सहारा लेने की भी सलाह दी. कार्यक्रम को एम्स पटना के निदेशक प्रभात कुमार सिंह, दरभंगा के आयुक्त आरके खंडेलवाल, समस्तीपुर के डीएम प्रणव कुमार ने भी संबोधित किया. अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष सुनील कुमार पूर्वे ने किया. इससे पूर्व महामहिम ने दीप प्रज्जवलित कर सौवें फ्री हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया.

Next Article

Exit mobile version