समस्तीपुर : जिले की सड़कें रोजाना हादसों का गवाह बन रही है. शायद ही कोई सप्ताह हो जब सड़क हादसे नहीं हुआ है. सड़कों पर अंधाधुंध दौड़ रही वाहनों को नियंत्रित करने के लिए अब इनपर बॉट इंट्रीग्रेशन बनाया जायेगा. इससे सड़कों पर वाहनों की गति नियंत्रित की जा सकेगी. राष्ट्रीय उच्च पथ से राज्य पथ को जोड़ने वाले चौक व अधिक वाहनों के दबाव वाले चौक चौराहे पर बॉट इंट्रीगेशन बनाया बनाने की शुरुआत की गयी है. पहले चरण में तीन सड़कों पर इस काम की शुरुआत की जा चुकी है.
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लालमोहन प्रजापति ने बताया कि इसमें ढोली कल्याणपुर खंड में एनएच व एसएच को जोड़ रही सड़क पर बॉट इंट्रीग्रेशन किया गया है. इसके अतिरिक्त गंगापुर धुरलख रोड व समस्तीपुर मुसरीघरारी पथ पर मुसरीघरारी के पास बॉट इंटीग्रेशन का काम पहले फेज में शुरू किया जायेगा.