गुणवत्ता व प्रगति को गठित होगा डीक्यूएम

समस्तीपुर : नप में होने वाले कामों की निगरानी की जायेगी़ साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सके़ शहरी क्षेत्र में नगर विकास व आवास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की गुणवत्ता व प्रगति की स्वतंत्र निगरानी होगी़ इसके लिए राज्य सरकार जिले में सेवानिवृत्त प्रशासनिक व तकनीकी पदाधिकारियों का एक जिलास्तरीय गुणवत्ता समन्वयक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 4:45 AM

समस्तीपुर : नप में होने वाले कामों की निगरानी की जायेगी़ साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सके़ शहरी क्षेत्र में नगर विकास व आवास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की गुणवत्ता व प्रगति की स्वतंत्र निगरानी होगी़ इसके लिए राज्य सरकार जिले में सेवानिवृत्त प्रशासनिक व तकनीकी पदाधिकारियों का एक जिलास्तरीय गुणवत्ता समन्वयक (डीक्यूएम) का पैनल बनायेगी़

जिलास्तरीय गुणवत्ता समन्वयक आधारभूत संरचना का विकास और मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत चलायी जा रही योजनाओं पर नजर रखेंगे़ विभाग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार डीक्यूएम की सूचीबद्धता कार्य आधारित होगी़ उन्हें उन क्षेत्रों का भ्रमण करना होगा, जहां वास्तव में योजना पर काम चल रहा है़ लाभान्वितों से बातकर योजनाओं की जानकारी, क्रियान्वयन की स्थिति व निर्माण की जा रही संपत्तियों की गुणात्मक जांच करनी होगी़ भ्रमण कार्यक्रम जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित किया जायेगा़ डीक्यूएम अपनी रिपोर्ट भी डीएम को ही देंगे़ उनको उन योजनाओं की भी जांच करनी होगी, जो केंद्र सरकार द्वारा जिलों में चलायी जा रही है. इन योजनाओं के बारे में मिली शिकायतों की भी जांचकर रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे़

डीक्यूएम पैनल में वही प्रशासनिक व तकनीकी पदाधिकारी होंगे, जो न्यूनतम अपर समाहर्ता व कार्यपालक अभियंता से रिटायर हुए हों. उनकी आयु 65 वर्ष से अधिक न हो़ इनका चयन दो साल की सूचीबद्धता के आधार पर किया जायेगा़ उनके कामों की समीक्षा प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम द्वारा की जायेगी़ काम संतोषजनक रहा तो एक साल के लिए सेवा विस्तार किया जायेगा़ डीक्यूएम में सूचीबद्ध होने के इच्छुक पदाधिकारियों का चयन डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी़ इसमें जिला मुख्यालय के नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी सदस्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version