वार्ड नौ में कुएं को अतिक्रमणमुक्त व जीर्णोद्धार कराने का निर्देश

रोसड़ा : शहर के वार्ड नंबर नौ काली स्थान के निकट असामाजिक तत्वों द्वारा कुआं की भूमि को अतिक्रमित कर कुआं को भर देने के एक मामले में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अपना निर्णय दिया है. इसमें नपं के कार्यपालक पदाधिकारी को नगर पंचायत की जमीन पर स्थित प्रश्नगत कुआं का नियमानुसार कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 3:19 AM

रोसड़ा : शहर के वार्ड नंबर नौ काली स्थान के निकट असामाजिक तत्वों द्वारा कुआं की भूमि को अतिक्रमित कर कुआं को भर देने के एक मामले में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अपना निर्णय दिया है. इसमें नपं के कार्यपालक पदाधिकारी को नगर पंचायत की जमीन पर स्थित प्रश्नगत कुआं का नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणमुक्त एवं जीर्णोद्धार करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

साथ ही की गयी कार्रवाई से आगामी सात जुलाई तक अवगत कराने का निर्देश दिया गया. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा है कि कार्यपालक पदाधिकारी के प्रतिवेदन के अवलोकन से स्पष्ट है कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कुआं के अतिक्रमणमुक्ति एवं जीर्णोद्धार के संबंध में कुछ भी प्रतिवेदित नहीं किया गया है. ऐसी परिस्थिति में परिवाद पर विनिश्चिय पारित करने की समय सीमा को ध्यान में रखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त निर्देश दिया गया है.

बता दें कि परिवाद में परिवादी विशंभर पूर्वे ने कहा है कि उक्त स्थान के पास कुआं का नगर पंचायत द्वारा जीर्णोद्धार नहीं किया गया है. कुआं को असामाजिक तत्वों द्वारा भर दिया गया है. अतिक्रमित भी किया जा रहा है. उन्होंने उक्त कुआं को अतिक्रमणमुक्त करते हुए जीर्णोद्धार एवं पेयजल को शुद्ध करने की मांग की है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रतिवेदित करते हुए कहा है कि नगर पंचायत की जमीन पर स्थित कुआं भरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version