अपराधियों की गिरफ्त में बिहार
अपराधी को सामाजिक दंड भी मिलना चाहिए समस्तीपुर जिले में सबसे ज्यादा हो रही हैं घटनाएं विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के आकांक्षा हत्या कांड पर बुधवार को मृतका के घर पहुंचे जिला भाजपा के अध्यक्ष राम सुमरन सिंह ने कहा कि बिहार अपराधियों की गिरफ्त में है़ सबसे ज्यादा समस्तीपुर जिला को इसका खामियाजा भुगतना […]
अपराधी को सामाजिक दंड भी मिलना चाहिए
समस्तीपुर जिले में सबसे ज्यादा हो रही हैं घटनाएं
विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के आकांक्षा हत्या कांड पर बुधवार को मृतका के घर पहुंचे जिला भाजपा के अध्यक्ष राम सुमरन सिंह ने कहा कि बिहार अपराधियों की गिरफ्त में है़ सबसे ज्यादा समस्तीपुर जिला को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है़ घटना को उन्होंने निर्भया कांड से भी निर्मम करार दिया़
उन्होंने पीड़ित परिवार को मदद व न्याय का भरोसा दिलाया़ जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है़ दूसरी ओर बिहार की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. मौके पर जिला परिषद सदस्या रीना राय ने सरकार से मांग करते हुए पीड़ित परिवार को मिल रही धमकी पर उसे सुरक्षा प्रदान करने, अपराधी की पहचान कर उसे फांसी की सजा देने, इसे लेकर फास्ट कोर्ट का गठन करने एवं पीड़ित परिवार को दस लाख मुआवजा देने की बात कही़
जिला परिषद सदस्या अर्चना सिंह, पूर्व सदस्या रीना झा, उपाध्यक्ष राकेश राज,महामंत्री सुनील कुमार,शशिधर झा,उपेंद्र कुशवाहा, शंभु गिरि,मनोज कुमार पंकज कुमार,बाबू प्रसाद व मंडल भाजपा के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौजूद थ़े वहीं प्रदेश रालोसपा महिला प्रकोष्ट उपाध्यक्ष स्विटी प्रिया ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाते हुए घटना की कड़ी निंदा की है.
पुलिस प्रशासन पंगु हो गया है़ इससे महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बताया कि कांड में त्वरित कार्रवाई के लिए राज्य महिला आयोग,जिला समाहर्ता,पुलिस अधीक्षक को लिखा गया है़ उदासीन रवैया पर रालोसपा महिला सेल आंदोलन पर उतारू होगी.