पोखर से तैरती मिली युवती की लाश

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के बसढ़िया छपकारी पोखर में शुक्रवार को एक युवती की तैरती हुई लाश मिली़ इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी़ सूचना पर थानाध्यक्ष नरेश पासवान के नेतृत्व में पहुंची थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया़ वहीं जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतका के पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 4:21 AM

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के बसढ़िया छपकारी पोखर में शुक्रवार को एक युवती की तैरती हुई लाश मिली़ इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी़ सूचना पर थानाध्यक्ष नरेश पासवान के नेतृत्व में पहुंची थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया़ वहीं जानकारी मिलने पर पहुंचे

मृतका के पिता उजियारपुर थाने के परोड़िया गांव निवासी नंद किशोर पोद्दार ने अपनी पुत्री संगीता कुमारी के रूप में उसकी पहचान की़ मृतका के पिता ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा कि उसकी पुत्री 22 जून की शाम करीब पांच बजे शौच के लिए बाहर निकली थी़ इसके बाद वह वापस नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन की जा रही थी़

पोखर से तैरती
लोगों से बसढ़िया छपकारी पोखर में एक युवती के लाश मिलने की सूचना पर वे यहां पहुंचे, तो उन्हें अपनी ही पुत्री के मृत होने का पता चला़ मृतका के पिता ने मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने की वजह से पोखर में डूब कर मर जाने की बात अपने बयान में कही है़
मैट्रिक परीक्षा में फेल करने पर डूब कर मरने की पिता ने जतायी आशंका

Next Article

Exit mobile version