12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस एजेंसी पर बरसी गोलियां वारदात. सातनपुर चौक की घटना

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक स्थित भारत गैस एजेंसी के गोदाम में घुसकर दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आये अपराधियों ने करीब एक दर्जन गोलियां बरसायीं. सभी युवक 22 से 25 वर्ष के बताये जाते हैं. हालांकि, इस घटना में किसी कर्मी के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है. […]

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक स्थित भारत गैस एजेंसी के गोदाम में घुसकर दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आये अपराधियों ने करीब एक दर्जन गोलियां बरसायीं. सभी युवक 22 से 25 वर्ष के बताये जाते हैं. हालांकि, इस घटना में किसी कर्मी के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है. घटनास्थल पर मौजूद कर्मियों के अनुसार गुरुवार को करीब 12 बजे दिन में सातनपुर चौक की ओर से एक पल्सर व एक अपाची बाइक पर सवार चार की संख्या में आये अपराधियों में से एक युवक गैस गोदाम के मेन गेट के बाहर खड़े हो गये थे. तीन युवक गेट के अंदर घुस गये. कर्मियों ने बताया कि अंदर आते ही युवकों ने गैस गोदाम के स्टोर कीपर सुधीर सहनी को खोजने लगे.

कर्मियों के अनुसार जब उन्हें बताया गया कि सुधीर प्रखंड स्थित मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिए हो रहे चुनाव के लिए मतदान करने गये हैं, तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि सुधीर को बोरिया बिस्तर समेट लेने को कह देना. उसके बाद पिस्टल से गोलियां बरसाने लगे. इसमें दो गोली मेन गेट पर एक बाहरी दीवार पर व एक गैस गोदाम के गेट पर लगी. इसका स्पष्ट निशान दिख रहा था. बताया गया है कि गेट से बाहर खड़े युवक के चलाये गोली से उनके अपने ही साथी जख्मी हो गये.
इसके बाद सभी बाइक पर सवार हो सातनपुर के रास्ते फरार हो गये. स्टोर कीपर का कहना है कि उन्हें किसी से दुश्मनी भी नहीं है. आखिर किस कारण उन्हें खोज रहे थे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, पिस्टल की गोली बताया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में जूट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें