दहेज लेकर शादी से इनकार पैसे लौटाने को कहा तो पीटा

समस्तीपुर : जिले के मुसरीघरारी थाने के विश्वंभरपुर ऐलौथ गांव में दहेज स्वरूप डेढ़ लाख रुपये लेने के बावजूद शादी नहीं करने व रुपये मांगने पर दंपती को जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार सुबह की बतायी गयी है. घायल सोहेला परवीन व उनके पति मो. मंजूर को उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 11:13 AM
समस्तीपुर : जिले के मुसरीघरारी थाने के विश्वंभरपुर ऐलौथ गांव में दहेज स्वरूप डेढ़ लाख रुपये लेने के बावजूद शादी नहीं करने व रुपये मांगने पर दंपती को जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार सुबह की बतायी गयी है. घायल सोहेला परवीन व उनके पति मो. मंजूर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.इस मामले में महिला ने थाने में आवेदन दिया है.
महिला ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी बेटी की शादी गांव के ही मो. अनवारूल के पुत्र अजमत अली से दो वर्ष पूर्व तय की थी. शादी के लिए अनवारूल ने दहेज स्वरूप डेढ़ लाख रुपये भी ले लिया. लेकिन शादी की तिथि तय नहीं कर रहा था. आरोप है कि इसी दौरान साजिश के तहत अनवारूल ने अपने पुत्र को गांव से भगा दिया. महिला ने बताया कि उसी दौरान अनवारुल ने अपने पुत्र की अलग शादी भी कर दी. जब उन्हें शादी की जानकारी हुई तो दंपती अनवारुल से दहेज स्वरूप ली गई राशि वापस करने की मांग करने लगे. इस मुद्दे को लेकर गांव में पंचायत का भी आयोजन किया गया. पंचायत के दौरान अनवारूल पैसा देने को राजी हो गया.
घायल का आरोप है कि सुबह अनवारूल का पशु इनके खेत में चर रहा था तो दोनों ने पशु को खेत से हटाने के लिए कहा. इसी पर अनवारुल के अलावा अहमद आदि ने पति पत्नी को घातक हथियार से पीट कर जख्मी कर दिया. हल्ला होने पर गांव के अन्य लोग जुटे तो सभी आरोपित फरार हो गये. उधर, पुलिस ने अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है.