बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में प्रोफेसर से हजारों की चोरी

समस्तीपुर : दिल्ली से दरभंगा जा रही 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी फस्ट से चोरों ने गुरुवार रात प्रो. डॉ गोपाल यादव का 30 हजार नकदी सहित लैपटॉप आदि सामान की चोरी कर ली. सुबह जब सीवान के आसपास प्रो. डॉ यादव की नींद खुली तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. श्री यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 11:15 AM
समस्तीपुर : दिल्ली से दरभंगा जा रही 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी फस्ट से चोरों ने गुरुवार रात प्रो. डॉ गोपाल यादव का 30 हजार नकदी सहित लैपटॉप आदि सामान की चोरी कर ली. सुबह जब सीवान के आसपास प्रो. डॉ यादव की नींद खुली तो उन्हें घटना की जानकारी हुई.
श्री यादव ने घटना के बारे में रेलमंत्री को ट्वीट किया. इस पर रेलवे मंत्रालय ने आरपीएफ के डीजी कंट्रोल को घटना की सूचना देते हुए कार्रवाई का आदेश दिया. इस बीच ट्रेन समस्तीपुर पहुंचने वाली थी. डीजी कंट्रोल की सूचना पर हरकत में आयी आरपीएफ ने स्थानीय स्टेशन पर प्रोफेसर से मिल कर शिकायत सुनी. दारोगा पीके झा के नेतृत्व में पहुंची टीम को श्री यादव ने बताया कि वह एसी फस्ट के एचए-1 के सीट संख्या छह पर थे. रात खाना आदि खाने के बाद सो गये. सुबह सीवान के आसपास उनकी नींद खुली तो उनका दो बैग गायब था.
उन्होंने कहा कि एक बैग में शैक्षणिक प्रमाण पत्र था. जबकि दूसरे बैग में 30 हजार रुपये नकद के अलावा लैपटॉप व अन्य सामान था. जिस का मूल्य एक लाख रुपये से अधिक होगा. हालांकि प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए वह ट्रेन छोड़ने को तैयार नहीं हुए. पुलिस को उन्होंने बताया कि लनामिवि में एक परीक्षा में वह भाग लेने जा रहे हैं. प्रो. यादव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इन्द्र नगर के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version