हादसे मेें बच्ची की मौत, विरोध में जाम
दुर्घटना . मालीनगर चौक के पास बाइक ने मारी ठोकर समस्तीपुर/ कल्याणपुर : जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर चौक के पास शनिवार सुबह बाइक की ठोकर से एक बच्ची की मौत हो गई. मृतक की पहचान मालीनगर गांव निवासी संतोष साह की आठ वर्षीय पुत्री मोनी कुमारी के रूप में की गई है. […]
दुर्घटना . मालीनगर चौक के पास बाइक ने मारी ठोकर
समस्तीपुर/ कल्याणपुर : जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर चौक के पास शनिवार सुबह बाइक की ठोकर से एक बच्ची की मौत हो गई. मृतक की पहचान मालीनगर गांव निवासी संतोष साह की आठ वर्षीय पुत्री मोनी कुमारी के रूप में की गई है. उधर, घटना की सूचना पर जुटे ग्रामीणों ने कल्याणपुरझ्रपूसा मार्ग को जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बाद में मुखिया के हस्तक्षेप से लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. मुखिया विजय शर्मा ने कहा कि मृतक को सरकारी प्रवधानों के तहत राहत दी जाएगी. लोगों ने बताया कि मृतक के पिता संतोष की चाय दुकान मालीनगर चौक पर है जिससे घर के लोग आते जाते रहते हैं. सुबह मोनी पिता के साथ दुकान चली गई थी. कुछ देर बाद वह घर लौट रही थी तो बाइक की चपेट में आ गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना की सूचना पर जुटे ग्रामीण उसे अस्पताल ले गये लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई.
बीडीओ धनंजय कुमार का बताना है कि पोस्टमार्टम के उपरांत आकस्मिक निधि से मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपये दिया जायेगा़ उधर, रोसड़ा शहर में सुबह बाइक व बोलेरो के बीच हुई टक्कर में तीन युवक जख्मी हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बाइक सवार राहुल कुमार, सोनू कुमार व चंदन कुमार बिथान थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. तीनों एक ही बाइक पर सवार हो कर बिथान से रोसड़ा आ रहे थे. तो सिनेमा चौक के पास उक्त घटना हुई. घायलों में राहुल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
गिरफ्तार: वारिसनगर. मथुरापुर पुलिस ने सड़क जाम के मामले में नामजद गुलाब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेज दिया गया है. गत दिनों नागरबस्ती में हुए सड़क जाम की प्राथमिकी गुलाब अभियुक्त है.