झगड़ा छुड़ाने गये बुजुर्ग को दंपती ने पीटा
समस्तीपुर : जिले के हलई ओपी के विक्रमपुर तीसवारा गांव में शनिवार सुबह मां बेटे व बहू के बीच हो रहे झगड़ा को छुड़ाने पहुंचे रामबली राय को दंपती ने घातक हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. बाद हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल के अनुसार गांव […]
समस्तीपुर : जिले के हलई ओपी के विक्रमपुर तीसवारा गांव में शनिवार सुबह मां बेटे व बहू के बीच हो रहे झगड़ा को छुड़ाने पहुंचे रामबली राय को दंपती ने घातक हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. बाद हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल के अनुसार गांव के अमरेश राय पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां असर्फी देवी के साथ मारपीट कर रहे थे. यह देख कर जब बीच बचाव करने गये तो दंपती मां को छोड़ रामबली पर टूट पड़े.