डिक्की तोड़ उड़ाये 50 हजार रुपये

दलसिंहसराय : स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा से शनिवार की शाम पैसा निकाल कर घर लौट रही महिला की बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा लिये. विभूतिपुर थाने की डीह टभका की रहने वाली पीड़ित महिला जागो देवी ने बताया कि वह अपने पुत्र कमलेश महतो के साथ बाइक से रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 5:04 AM

दलसिंहसराय : स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा से शनिवार की शाम पैसा निकाल कर घर लौट रही महिला की बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा लिये. विभूतिपुर थाने की डीह टभका की रहने वाली पीड़ित महिला जागो देवी ने बताया कि वह अपने पुत्र कमलेश महतो के साथ बाइक से रुपये निकासी के लिए उक्त बैंक की शाखा में पहुंची थी़

रुपये की निकासी के बाद डिक्की में रखकर एक छड़ की दुकानदार के पास छड़ की कीमत जानने के लिए गयी थी. जब दुकान से वापस लौटी, तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई है और रखे हुए रुपये गायब पाये गये. पीड़ित महिला व उसके पुत्र द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रुपये उड़ाने वाले की तसवीर कैद है़ घटना की बाबत महिला व उसके पुत्र द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया समाचार प्रेषण तक जारी था़

Next Article

Exit mobile version