19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजपुर रोड में सजेंगी दुकानें

अनशन . प्रशासन ने ली खबर, दुकानदारों का अनशन तुड़वाया समस्तीपुर : फुटकर दुकानदारों का अनशन रविवार को समाप्त हो गया. अंतत: प्रशासन ने दबाव में आकर सुधि ली व अनशन समाप्त कराया. नगर परिषद के अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता, इओ देवेंद्र सुमन, सीओ समीर कुमार शरण ने संयुक्त रूप से अनशनकारियों से बातचीत कर […]

अनशन . प्रशासन ने ली खबर, दुकानदारों का अनशन तुड़वाया

समस्तीपुर : फुटकर दुकानदारों का अनशन रविवार को समाप्त हो गया. अंतत: प्रशासन ने दबाव में आकर सुधि ली व अनशन समाप्त कराया. नगर परिषद के अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता, इओ देवेंद्र सुमन, सीओ समीर कुमार शरण ने संयुक्त रूप से अनशनकारियों से बातचीत कर अनशन तुड़वाया. नप इओ ने बताया कि ताजपुर रोड में ही पूर्वी साइड में इन फुटकर दुकानदारों को जगह दी गयी है. उन्होंने बताया कि शहर को व्यवस्थित करने के लिए ताजपुर रोड में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. फुटकर दुकानदारों को जितवारपुर रोड में जाने को कहा गया, लेकिन वे उस क्षेत्र में नहीं जाने की बात कही.
इससे पूर्व भी मछली विक्रेताओं को गुदरी बाजार में दुकान लगाने को कहा गया था, लेकिन नहीं गये. बता दें कि तीन सूत्री मांगों को लेकर फुटकर विक्रेता संघ सीटू के बैनर तले फुटकर दुकानदारों ने विगत 29 जून से अनशन पर बैठ गये. हड़ताल के तीसरे दिन पांच अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ी, तो आनन-फानन में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उन्हें भरती कराया गया था. फुटकर विक्रेता संघ सीटू अध्यक्ष डॉ एसएमए इमाम का कहना है कि नप प्रशासन शहर के साथ-साथ फुटकर दुकानदारों की समस्याओं को भी दूर करें. बता दें कि तीन सूत्री मांगों में वर्षों से दुकान लगाकर आजीविका चला रहे दुकानदारों को स्थान आवंटन करने, स्थान का उचित किराया लेने व दुकानदारों को बायोमेट्रिक कार्ड देना शामिल है. इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमरन सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच अनशनकारियों का हाल जाना और प्रशासन से उचित कार्रवाई करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया.
मांस-मछली मंडी से उठती सड़ांध से परेशानी: ताजपुर रोड स्थित मांस-मछली की मंडी लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनकर रह गयी है. भीड़ भरे बाजार के बीचोबीच स्थित इस मंडी की सड़ांध से आसपास के दुकानदारों समेत अन्य लोग परेशान हैं. उन्हें अन्यत्र स्थापित करने के लिए मंडी के आसपास के लोगों ने प्रशासन से कई बार गुहार भी लगायी. इस दिशा में जब कार्रवाई हुई, तो जिला प्रशासन पर फिर इन्हें जगह देने के लिए विभिन्न माध्यमों से दबाव बनाये जाने लगा. अंतत: आमलोगों की समस्या जस-की-तस रह गयी. मंडी फिलहाल जहां स्थित है, वहां बाजार काफी सघन है. मांस-मछली के विक्रेता अवशेषों को वहीं छोड़ देते हैं. नतीजतन वह धीरे-धीरे सड़ते हुए बदबू पैदा करता है. हालात यह है कि सड़न के कारण वहां से गुजरना मुश्किल होता है. विक्रेता भी स्वयं चाहते हैं कि किसी खुली जगह पर उन्हें स्थानांतरित कर दिया जाये, लेकिन उचित जगह पर. नप व फुटकर दुकानदारों के बीच उचित जगह को लेकर मामला फंसा है. इस स्थिति के कारण वहां बीमारियां पनपने लगे, तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. इस मंडी की वजह से वहां के अन्य दुकानों से खरीदारी करने वाले लोगों को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें