पुसहो में अंधाधुंध फायरिंग से दहशत
बिथान : थाना क्षेत्र के पुसहो गांव में रविवार की देर रात्रि में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधी नथुनी साह के घर पर पहुंचकर दरवाजे को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. […]
बिथान : थाना क्षेत्र के पुसहो गांव में रविवार की देर रात्रि में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधी नथुनी साह के घर पर पहुंचकर दरवाजे को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. दरवाजा नहीं टूटने पर घर के बिजली को गुल कर घर में लगे खिड़की की ओर से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.
घटनास्थल के निकट शादी समारोह होने के कारण गोली की आवाज को ग्रामीणों ने पटाखे की आवाज समझ कर ध्यान नहीं दिया. परिजनों द्वारा शोर शादी समारोह में बज रहे डीजे साउंड में दब गयी. इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधी दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले. गोली से नथुनी साह के मकान के दीवार में तीन स्थानों पर सुराग हो गये हैं. घटना को लेकर परिजनों ने तत्काल दूरभाष पर बिथान थाना पुलिस को सूचना दी. घटना रात्रि लगभग एक से दो बजे के बीच बतायी जा रही है. बावजूद थाना से महज तीन किलोमीटर दूर घटनास्थल पहुंचने में पुलिस को आठ घंटे से ऊपर का समय लग गया.
इससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. सोमवार की सुबह दस बजे पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से आठ एमएम के आधा दर्जन खोखे बरामद किया. इस संबंध में पुलिस ने आधा दर्जन खोखा बरामद करने की बात बताते हुए कहा कि पीड़ित ने अपने बयान में घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात बतायी. पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गयी है.