समस्तीपुरः सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में गुरुवार को जिले के 60 आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र दिया गया. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से बेहतर कार्य करने वाली तीन तीन आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया गया था.
चयन के बाद सीएस शंकर झा ने सादे समारोह आयोजित कर सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र दिया गया. सीएस ने बताया कि विभन्न योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाली आशा को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया गया.