ठनका गिरने से 10 एमवी का पावर ट्रांसफॉर्मर जला

समस्तीपुर : मोहनपुर पावर सब स्टेशन में लगे 10 एमवी के पावर ट्रांसफॉर्मर पर ठनका गिरने से जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी है. टाउन वन, टू , थ्री, ताजपुर, मोहनपुर फीडरों को एक-एक घंटे के रोटेशन पर एक अन्य 10 एमवी के पावर ट्रांसफॉर्मर पर लोड देकर बिजली दी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 4:23 AM

समस्तीपुर : मोहनपुर पावर सब स्टेशन में लगे 10 एमवी के पावर ट्रांसफॉर्मर पर ठनका गिरने से जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी है. टाउन वन, टू , थ्री, ताजपुर, मोहनपुर फीडरों को एक-एक घंटे के रोटेशन पर एक अन्य 10 एमवी के पावर ट्रांसफॉर्मर पर लोड देकर बिजली दी जा रही है़ उम्मीद जतायी जा रही है कि दो से तीन दिनों में नया 10 एमवी पावर ट्रांसफॉर्मर आ जायेगा़ एसडीओ ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि राज्य मुख्यालय ने दीघा से एक नया 10 एमवी पावर ट्रांसफॉर्मर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. पीक आवर में लोड के कारण थोड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है़

फीडर ब्रेकडाउन : मोहनपुर से जितवारपुर पीएसएस को जोड़ने वाली 33 केवीए में शनिवार की दोपहर फॉल्ट आने के कारण ब्रेक डाउन में चला गया़ एसडीओ शहरी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 12 किमी से अधिक की दूरी के कारण कई जगहों पर बांस के पेड़ व अन्य पौधों के सटने के कारण ब्रेक डाउन की समस्या उत्पन्न हो रही है़ ब्रेक डाउन को दूर कर जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयत्न किया जा रहा है़ ब्रेक डाउन के कारण पांच फीडरों की बिजली घंटे भर गुल रही़
गिरेगी बिजली, तो उड़ेगी बिजली : मॉनसून आ चुका है़ बिजली के ट्रांसफॉर्मर वज्रपात झटके बरदाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं. बेशक वज्रपात की आफत से ट्रांसफॉर्मर को राहत मिलना वर्तमान परिस्थिति में मुश्किल है़ यदि बारिश के समय वज्रपात ज्यादा हुआ, तो ट्रांसफॉर्मर का जलना और उसके बाद सैकड़ों उपभोक्ताओं की बत्ती गुल होना निश्चित है़ नये ट्रांसफॉर्मर लगाने व मरम्मत कार्य में 24-48 घंटे का समय लग जायेगा़ शहर में 160 से अधिक ट्रांसफॉर्मर विभिन्न मोहल्लों व इलाकों में मौजूद हैं. इनमें लाइटिंग एरेस्टर नहीं लगा है़ ऐसे में बारिश के समय वज्रपात से ट्रांसफॉर्मरों के खराब होने की शिकायत बढ़ जाती है़

Next Article

Exit mobile version