समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर नक्कू स्थान स्थित आइ अस्पताल के इएनटी चिकित्सक डॉ लाल बाबू साह से मोबाइल पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी. चिकित्सक ने तत्काल इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को देते हुए इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. साथ ही पुलिस से सुरक्षा भी मुहैया कराने का अनुरोध किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सक के द्वारा उपलब्ध कराये गये नंबर पर नजर रखनी शुरू की. शनिवार को इस मामले में रोसड़ा के मक्खी गांव से संतोष साह व हसनपुर थाना क्षेत्र
Advertisement
मोहनपुर के इएनटी डाॅक्टर से मांगी पांच लाख की रंगदारी
समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर नक्कू स्थान स्थित आइ अस्पताल के इएनटी चिकित्सक डॉ लाल बाबू साह से मोबाइल पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी. चिकित्सक ने तत्काल इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को देते हुए इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. साथ ही पुलिस से सुरक्षा भी मुहैया कराने का अनुरोध […]
मोहनपुर के इएनटी
के परोड़िया गांव से उमेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में चिकित्सक श्री साह ने पुलिस को बताया था कि 29 जून को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से काल आया. फोन उठाने पर दूसरी ओर से पांच लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की. इसे चिकित्सक ने अनसुना कर दिया. अगले ही दिन उसी नंबर से चिकित्सक को फिर फोन किया गया. साथ ही धमकाते हुए दूसरी ओर से कहा गया कि यदि रुपये जल्द नहीं मिले,
तो उनकी जान को खतरा हो सकता है. इसके बाद चिकित्सक ने पूरे मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी. वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में जिस मोबाइल से चिकित्सक को धमका कार रंगदारी मांगी जा रही थी उसका लोकेशन पता चल गया. पुलिस ने बिना देर किये रोसड़ा और हसनपुर में छापामारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चिकित्सक को धमकाने के लिए जिस मोबाइल सीमा का प्रयोग किया गया था उसे भी जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष बताते हैं कि मामले का पटाक्षेप हो गया है. दोनों युवकों को जेल भेजा जा रहा है.
मुख्य आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर
सूत्रों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में तीन युवकों के शामिल होने की बात सामने आयी है. इनमें से दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी में जुटी है. लेकिन, बार बार वह पुलिस को चकमा दे रहा है. वैसे मुफस्सिल पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके बाद घटना के कारणों का पूरी तरह से खुलासा हो जायेगा.
रोसड़ा व हसनपुर से पुलिस ने दो युवकों
को किया गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement