आपातकालीन फीडर ब्रेकडाउन, आपूर्ति ठप

समस्तीपुर : ब्रेक डाउन, शट डाउन व ट्रिपिंग की बढ़ती समस्या से जहां बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. वहीं विद्युत कंपनी के अधिकारियों के लिए यह सिर दर्द साबित हो रहा है़ विगत दो माह में कई बार ब्रेक डाउन के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. कहीं जर्जर विद्युत संचरण व्यवस्था बाधक बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 6:40 AM

समस्तीपुर : ब्रेक डाउन, शट डाउन व ट्रिपिंग की बढ़ती समस्या से जहां बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. वहीं विद्युत कंपनी के अधिकारियों के लिए यह सिर दर्द साबित हो रहा है़ विगत दो माह में कई बार ब्रेक डाउन के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. कहीं जर्जर विद्युत संचरण व्यवस्था बाधक बन रही है तो कहीं डिस्क इन्सुलेटर पंक्चर हो रहे हैं. विद्युत संचरण व्यवस्था को हरे पेड़-पौधे के कारण भी प्रभावित होना पड़ रहा है़ रविवार को करीब आठ बजे सुबह में आपातकालीन फीडर की बिजली गुल हो गयी और दो घंटे 15 मिनट बिजली गुल रही. इस वजह से सदर अस्पताल व पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गयी.

लोड बढ़ते ही ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न: मोहनपुर पावर सब स्टेशन का लगे 10 एमवी का पावर ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण फिलवक्त बिजली एक अन्य 10 एमवी के पावर ट्रांसफॉर्मर से दी जा रही है़ शाम होते ही ज्यों ही टाउन थ्री व टू फीडरों का लोड बढ़ता है कि ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस समस्या को दूर करने के लिए मानव बल दोनों फीडरों के कुछेक ट्रांसफॉर्मरों की बिजली आपूर्ति बंद कर लोड को कम करने में देर रात तक जुटे रहते हैं.

गैस गोदाम रोड में लगा 200 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर ठनका से जला

नहीं बदला गया जला ट्रांसफॉर्मर

शहर के गैस गोदाम रोड में लगे 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण करीब दो सौ घरों की बिजली गुल हो गयी है. जले ट्रांसफॉर्मर को अबतक नहीं बदले जाने से उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है़ जो कभी भी फूट सकता है. एसडीओ शहरी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि विगत दिनों ठनका गिरने के कारण 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया था़ जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version