महिला की मौत, पीएचसी में हंगामा

वारिसनगर : मनियारपुर गांव में सोमवार की सुबह एक महिला को सांप काट लिया. पीएचसी में दवा उपलब्ध रहने के बावजूद उसकी मौत पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. सभी डॉक्टर व कर्मचारी पर लापरवाही बरतने की बात कहते हुए कार्रवाई की बात कर रहे थे. इस बाबत प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 4:43 AM

वारिसनगर : मनियारपुर गांव में सोमवार की सुबह एक महिला को सांप काट लिया. पीएचसी में दवा उपलब्ध रहने के बावजूद उसकी मौत पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. सभी डॉक्टर व कर्मचारी पर लापरवाही बरतने की बात कहते हुए कार्रवाई की बात कर रहे थे.

इस बाबत प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त गांव के दिनेश महतो की पत्नी सीता देवी को घर पर सांप ने काट लिया था. वह सांप काटने के स्थान से ऊपर कपड़ा बांधकर स्वयं पीएचसी पर इलाज के लिए आयी थी.
जहां ड्यूटी पर उपस्थित डॉ धुरंधर सिंह ने बंधे कपड़े को खोल दिया दवा उपलब्ध नहीं रहने की बातें कह समस्तीपुर रेफर कर दिया. समस्तीपुर पहुंचने तक महिला की मौत हो गयी थी. इससे आक्रोशित होकर लोगों ने पीएचसी पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. वहीं बताया गया कि सांप काटने की दवा पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी के अनुपस्थित के कारण दवा नहीं दी गयी, तो लोग और भी आक्रोशित हो गये.
दोषी कर्मचारी व हाथ में बंधे कपड़े को खोलने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामा साह, उप प्रमुख शिवशंकर महतो, मुखिया हिमांयू कबीर, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने लोगों को समझाया व कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर सभी शांत हुए. शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा गया. शव वापस आने के बाद लोगों ने शव के साथ सड़क भी जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version