Samastipur News: अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गये 102 एंबुलेंस कर्मी

Samastipur News: 102 ambulance workers went on strike

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 12:11 AM

Samastipur News: 102 ambulance workers went on strike for their demands : समस्तीपुर : जिले में कार्यरत 102 एंबुलेंस कर्मी मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताली कर्मी एंबुलेंस में कार्यरत सभी कर्मचारियों के समायोजन की मांग कर रहे हैं. एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि जब-जब आपदा आयी है, एंबुलेंस कर्मी अपनी जान हथेली पर लेकर अपने परिवार की चिंता नहीं करते हुए कंधा से कंधा मिलाकर चलने का काम किया है. लेकिन एंबुलेंस कर्मियों की विपदा की स्थिति में कोई भी आला अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं. यह कहीं से न्यायोचित नहीं है. जिला में कार्यरत 102 एंबुलेंस कर्मचारियों के साथ नई सेवा प्रदाता कंपनी जेन प्लस प्राइवेट लिमिटेड, पटना के प्रतिनिधि की मिलीभगत से एंबुलेंस कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. जो कहीं से भी न्याय हित में एवं कर्मचारियों के हित में सही नहीं है. जिला स्वास्थ्य समिति के रहते हुए 102 एंबुलेंस कर्मचारियों के साथ घटनाएं हो रही है, जिला स्वास्थ्य समिति भी मौन है.

Samastipur News: 102 ambulance workers went on strike for their demands: एंबुलेंस कर्मियों ने उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर संज्ञान लेने की मांग सिविल सर्जन से की है.

एंबुलेंस कर्मियों ने उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर संज्ञान लेने की मांग सिविल सर्जन से की है. कहा कि अगर उनकी बातों की अनदेखी की गयी तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. एंबुलेंस कर्मियों की मांगों में जिला में कार्यरत सभी 274 कर्मचारियों का समायोजन के साथ कर्मचारियों का वेतनमान निर्धारित करना, जिला में कार्यरत सभी कर्मचारियों को हैंड ओवर से पूर्व सभी बकाया राशि का भुगतान करने, जिला में सभी कार्यरत कर्मचारियों से कितना घंटा काम लिया जायेगा तथा उसके बदले कितना वेतन दिया जायेगा, इसे लिखित रूप से स्पष्ट करना शामिल है. हड़ताली एंबुलेंस कर्मियों ने सोमवार बैठक भी की. मौके पर रंजन कुमार झा, भोला कुमार, जय प्रकाश पाठक, सुजीत कुमार, राजेश कुमार सिंह, उमेश कुमार महतो, मो. चुन्नू, संतोष कुमार, उदय कुमार, दिलीप कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version