11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागमती लाल निशान के करीब

समस्तीपुर : उत्तर बिहार में पिछले 12 दिनों रुक-रुक कर हो रही वर्षा ने जिले से गुजरने वाली नदियों के जल स्तर में इजाफा लाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक, नून, बाया, बलान और बागमती नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि का दौर जारी […]

समस्तीपुर : उत्तर बिहार में पिछले 12 दिनों रुक-रुक कर हो रही वर्षा ने जिले से गुजरने वाली नदियों के जल स्तर में इजाफा लाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक, नून, बाया, बलान और बागमती नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि का दौर जारी है. जिले के हसनपुर, बिथान व शिवाजीनगर में बागमती नदी खतरे के निशान के काफी करीब पहुंच चुकी है. यहां बागमती नदी का जल स्तर 39.13 मीटर तक पहुंच गया है.

यह खतरे के निशान से मात्र . 87 मीटर नीचे हैं. इसी तरह शिवाजीनगर में बागमती का जल स्तर 39.95 व बिथान में 38.10 मीटर तक पहुंच चुका है. आपदा प्रबंधन विभाग इस नदी पर पैनी नजर रख रही है. विभाग का मानना है कि नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश के थमते ही नदियां सामान्य हो जायेंगी. हालांकि नेपाल के तराई और उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी व चंपारण से होकर समस्तीपुर पहुंचने वाली नदियों की जल धारा के अभी सामान्य होने की संभावना कम ही नजर आ रही है. क्योंकि जल ग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद अब पानी नदियों के कोख में ही समाती आ रही है. जिसका असर आने वाले दिनों में नदियों के जल स्तर को तेजी से ऊपर की ओर अग्रसर करेगी.

नदियों का जलस्तर
बूढ़ी गंडक खतरा जलस्तर
समस्तीपुर रेल पुल 41.75 45.73
रोसड़ा 42.63 38.35
नून नदी
ताजपुर 44.00 40.20
सरायरंजन 42.50 38.20
बाया नदी
विद्यापतिनगर 45.30 37.10
मोहिउद्दीननगर 44.00 37.95
बलान नदी
दलसिंहसराय 41.11 36.70
बागमती नदी
हसनपुर 40.00 39.13
शिवाजीनगर 42.20 31.95
बिथान 39.40 38.10
जलस्तर का आंकड़ा मीटर में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें