ट्रक से कुचल बच्चे की मौत

-दादी के साथ मॉर्निग वॉक पर गया था बच्चा समस्तीपुरः समाहरणालय के सामने शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहर के रेलवे कॉलोनी गांधी पार्क स्थित क्वार्टर संख्या 42 ए निवासी कृष्ण कुमार के पांच वर्षीय पुत्र रिंकु कुमार उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 3:11 AM

-दादी के साथ मॉर्निग वॉक पर गया था बच्चा

समस्तीपुरः समाहरणालय के सामने शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहर के रेलवे कॉलोनी गांधी पार्क स्थित क्वार्टर संख्या 42 ए निवासी कृष्ण कुमार के पांच वर्षीय पुत्र रिंकु कुमार उर्फ रानू के रुप में की गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, वहीं आरोपित चालक वाहन छोड़ फरार हो गया.

पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार रिंकु शनिवार की सुबह अपनी दादी के साथ मॉíनंग वॉक के लिए निकला था. पटेल मैदान से घर लौटने के दौरान मुसरीघरारी की ओर से आ रही रसोई गैस सिलेंडर वाली ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया. इससे बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस मामले में बालक के दादा के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पोस्टमार्टम के इंतजार में बैठे रहे परिजन

पुलिस ने बालक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.लेकिन परिजन व पुलिस बालक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए घंटों सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने बैठी रही. बालक की शव को लेकर परिजन कभी डॉक्टर तो कभी पुलिस वाले को शीघ्र ही पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध कर रहे थे. लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं था. लगभग 12 बजे के बाद पोस्टमार्टम हो सका.

Next Article

Exit mobile version