मारपीट व छेड़खानी में पूर्व मंत्री के बेटे पर केस

समस्तीपुरः राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के दो पुत्र सहित पांच अज्ञात लोगों पर मारपीट एवं छेड़खानी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुफस्सिल थाना के कोरबद्धा गांव के सकलदीप सहनी के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी में मंत्री के पुत्र मुकेश सहनी व राजीव सहनी को नामजद किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 3:12 AM

समस्तीपुरः राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के दो पुत्र सहित पांच अज्ञात लोगों पर मारपीट एवं छेड़खानी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुफस्सिल थाना के कोरबद्धा गांव के सकलदीप सहनी के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी में मंत्री के पुत्र मुकेश सहनी व राजीव सहनी को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

दर्ज मामले में मारपीट व छेड़खानी आदि का आरोप लगाया गया है. इधर, पूर्व मंत्री ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत गलत केस किया गया है. उनके पुत्रों से कुछ लोगों की कहासुनी होने की सूचना उन्हें मिली. इसे पंचायत स्तर पर निपटाया जा रहा था. इसी दौरान राजनीतिक साजिश में आकर केस कर दिया गया.

दर्ज मामले में कहा गया है कि सकलदीप सहनी के घर में शादी का समारोह था. पूजा पाठ के दौरान पूर्व मंत्री के पुत्र ने गाली गलौज की और महिला का हाथ पकड़ लिया. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी में सकलदीप सहनी, शिव नारायण सहनी, शिव शंकर सहनी, रुपा देवी, आशा देवी का नाम शामिल हैं. सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.

Next Article

Exit mobile version