शराब के नशे में युवकों ने किया हंगामा

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर लखना चौक पर दो युवकों ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने हंगामा करते देख नगर पुलिस को इसकी सूचना दी. रात्रि गश्ति में पुलिस अधिकारी विलास प्रसाद सिंह ने दो बाइक सवार लोगों को जब पीछा किया तो भागते हुए नशे में होने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 5:57 AM

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर लखना चौक पर दो युवकों ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने हंगामा करते देख नगर पुलिस को इसकी सूचना दी. रात्रि गश्ति में पुलिस अधिकारी विलास प्रसाद सिंह ने दो बाइक सवार लोगों को जब पीछा किया तो भागते हुए नशे में होने के कारण अनाप-शनाप बोलते भागता रहा, लेकिन पुलिस सहयोगी टीम ने कुछ ही दूरी पर खदेड़कर उसे पकड़कर लिया. पूछताछ के क्रम में उसने कल्याण्पुर थाना के मथुरापुर निवासी दूसरा बाइक सवार में चकमेहसी थाना के कनोजर निवासी राकेश रमण के रूप में पहचान की गयी. मुंह से बदबू आने पर थाने में लाकर पूछताछ के ब्रेथएनालाइजर लगाकर जांच के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया.

उसके जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र शराबियों से मुक्ति के कई अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए टीम बनायी गयी है, जिसमें अलग अलग सेक्टर पदाधिकारियों को लगाया गया है. इसके अलावा सेक्टर टीम के साथ साथ महिला अधिकारियों को इस अभियान में लगाया है.

Next Article

Exit mobile version