जायदाद विवाद में रिटायर्ड फौजी पिता व सौतेली मां की गोली मार कर हत्या
विभूतिपुर : थाने के पटपारा गांव में मंगलवार की सुबहजायदाद को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने पिता और सौतेली मां की गोलीमार कर हत्या कर दी. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पुत्र फरार हो गया. वहीं, घटना से गुस्साये ग्रामीणों नेशव के साथ समस्तीपुर […]
विभूतिपुर : थाने के पटपारा गांव में मंगलवार की सुबहजायदाद को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने पिता और सौतेली मां की गोलीमार कर हत्या कर दी. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पुत्र फरार हो गया. वहीं, घटना से गुस्साये ग्रामीणों नेशव के साथ समस्तीपुर रोसड़ा पथ को घटनास्थल के समीप जाम कर यातायात कोबाधित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे रोसड़ा डीएसपी अजीत कुमारग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, पुलिस आरोपित पुत्र की तलाशकर रही है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव के विक्रम प्रसाद सिंह ने पहलीपत्नी की मौत के बाद करीब 15 वर्ष पूर्व नीलम देवी से शादी रचायी थी.इधर, कुछ माह पूर्व ही सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद विक्रम गांव मेंरहने लगा था. यहां पहली पत्नी से पुत्र पंकज के साथ जायदाद को लेकर आयेदिन उसका विवाद होता रहता था. ग्रामीणों का कहना है कि पंकज गलत शोहबत मेंथा. मंगलवार की सुबह पंकज अपने कुछ साथियों को घर पर बुलाया था.सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक बार फिर पंकज का अपने पिता और सौतेली मां केसाथ जायदाद को लेकर विवाद हुआ. उसने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर दोनोंको गोली मार दी. इसमें विक्रम को तीन और नीलम को दो गोली लगी और मौके परही दोनों की मौत हो गयी.