Advertisement
खराब नेटवर्क व्यवस्था से निजात दिलायेगी जेडटीइ तकनीक
समस्तीपुर : बीएसएनएल की खराब सेवा में नेटवर्क की समस्या सबसे अहम कड़ी हैं. अधिकांश बीटीएस की नेटवर्क समस्या के कारण उपभोक्ताओं को कॉल करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. खराब व जर्जर नेटवर्क व्यवस्था से निजात दिलाने के लिए जिले के 19 बीटीएस टावर में जेडटीइ तकनीक लगायी गयी है. अभी यह सभी […]
समस्तीपुर : बीएसएनएल की खराब सेवा में नेटवर्क की समस्या सबसे अहम कड़ी हैं. अधिकांश बीटीएस की नेटवर्क समस्या के कारण उपभोक्ताओं को कॉल करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. खराब व जर्जर नेटवर्क व्यवस्था से निजात दिलाने के लिए जिले के 19 बीटीएस टावर में जेडटीइ तकनीक लगायी गयी है. अभी यह सभी टावर नोर्टन तकनीक के सहारे संचालित किये जा रहे थे. इस बाबत विभाग की ओर से बताया गया कि इस तकनीक के इंस्टॉल होने के बाद 2जी सेवा के कार्ड को आसानी से 3जी सेवा में बदला जा सकेगा.
इसके लिए अतिरिक्त कोई राशि का खर्च भी विभाग को नहीं आयेगा. वहीं नोर्टन के तकनीक पुरानी होने के कारण अधिकांश 2जी टावर कम गति पर काम कर रहे थे. बता दें कि जिले में बीएसएनएल अपने जर्जर व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है. जहां निजी ऑपरेटर 4 जी सेवा ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं बीएसएनएल में ठीक से 2जी सेवा का भी संचालन नहीं हो पा रहा है.जेडटीइ तकनीक : जेडटीइ तकनीक एक चाइनीज तकनीक है.
बीएसएनएन अपने सांतवें चरण में टावरों की गुणवत्ता में सुधार के लिए इस तकनीक को लगा रहा है. इसके तहत जहां बैंडबीथ की सीमा बढ़ती है, वहीं तेज गति से कॉल का आदान-प्रदान किया जाता है. इसके अलावा डाटा की गति भी बढ़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement