VIDEO : नीतीश कुमार के लिए कुर्सी पहली प्राथमिकता : उपेंद्र कुशवाहा

समस्तीपुर : बिहार में तेजस्वी यादव के मुद्दे पर जारी सियासी घमासान के बीच आज रालोसपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन के प्रमुख दल जदयू और राजद के बीच बढ़ी तल्खी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 6:32 PM

समस्तीपुर : बिहार में तेजस्वी यादव के मुद्दे पर जारी सियासी घमासान के बीच आज रालोसपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन के प्रमुख दल जदयू और राजद के बीच बढ़ी तल्खी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगने की जरूरत पड़ रही है, जबकि वे मुख्यमंत्री है जो चाहे कर सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नैतिकता की बात करने वाले नीतीश कुमार की नैतिकता आज कहां चली गयी है. उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार को बहुत करीब से जानते है, कुर्सी उनके लिए हमेशा से पहली प्राथमिकता होती है.


उपेंद्रकुशवाहा ने साथ ही कहा कि महागठबंधन के प्रमुख घटक दल जदयू और राजद आपस में खेल रहे है. दोनों सहयोगी दलों के बीच जारी इस खेल में कोई तीसरा खिलाड़ीशामिल नहीं है. इस दौरान गेंद कभी इस पाले से उस पाले में तो कभी उस पाले से इस पाले मेंजातादिख रहा है. हम लोग तो दर्शक की तरह उनको देख रहे है. जब गेंद वहां से बाहर निकलेगी और हमलोगों की भूमिका की जरूरत पड़ेगी, तो हमलोगजरूर बतायेंगे. आज वैसी स्थिति नहीं है.

रालोसपा प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी के मुद्दे पर जो कुछ भी करना है जल्दी करना चाहिए. उन्होंने कहा नीतीश कुमार की ओर से इस मामले पर की जा रही देरी बिहार की जनता में हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान जल्दी होना चाहिए. ताकि बिहार की जनता का काम आगे बढ़ सकें.

Next Article

Exit mobile version