घेराबंदी तोड़ हो रही पार्किंग

मनमानी. ताजपुर रोड में अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से परेशानी... समस्तीपुर : शहर की ज्यादातर सड़कों पर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के कारण बसों, कारों व अन्य वाहनों के चलने के लिए जगह नहीं बची है़ इस कारण इन मार्गो पर चलना दुश्वारी भरा साबित हो रहा है़ इन सड़कों पर ठेले आदि भी जमे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 3:47 AM

मनमानी. ताजपुर रोड में अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से परेशानी

समस्तीपुर : शहर की ज्यादातर सड़कों पर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के कारण बसों, कारों व अन्य वाहनों के चलने के लिए जगह नहीं बची है़ इस कारण इन मार्गो पर चलना दुश्वारी भरा साबित हो रहा है़ इन सड़कों पर ठेले आदि भी जमे रहते हैं जिस कारण इनसे होकर गुजरना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है़ अतिक्रमण व अवैध पार्किंग हटाने के लिए अभियान जरूर चलाए जाते हैं लेकिन वह खानापूर्ति साबित होते हैं. नगर परिषद की लापरवाही के कारण अतिक्रमण व अवैध पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है़
ताजपुर रोड में ओवर ब्रिज से लेकर सुधा पार्लर तक नप प्रशासन ने करीब 12 लाख खर्च कर दो भागों में पार्किंग की व्यवस्था की़ पार्किंग से संबंधित बोर्ड लगाकर जनहित दर की जानकारी दी गयी़ घेराबंदी कर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग पर रोक लगाने की कवायद की गयी़ लेकिन अतिक्रमणकािरयों का का मनोबल इस कदर बढा हुआ है कि घेराबंदी व्यवस्था को कई जगहों पर क्षतिग्रस्त कर अपने कारोबार में जुटे है़ बावजूद कार्रवाई नहीं होने के कारण नप के राजस्व को भी चूना लग रहा है़
उठ रहे हैं सवाल: शहर में कई जगह अवैध पार्किंग चल रही है. शहर में जगह-जगह वाहनों को खड़ा करने के नाम पर अवैध वसूली भी जारी है़ कई साल से यह गोरखधंधा जारी है लेकिन लेकिन नप अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं. इन माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है या फिर नप के अधिकारियों की शह पर अवैध पार्किंग चलाई जा रही हैं, यह बड़ा सवाल है़ सवाल कई और भी उठ रहे है. पुलिस या फिर संबंधित विभाग ने आज तक इसकी जांच करने की भी जरूरत नहीं समझी़