दुमदुमा पुल के पास हुई घटना
Advertisement
पिकअप व ट्रक की टक्कर में दो की मौत
दुमदुमा पुल के पास हुई घटना मधुबनी से सब्जी लेने आ रहे थे व्यवसायी कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के अकबरपुर स्थित दुमदुमा पुल के पास मंगलवार को दरभंगा से समस्तीपुर की ओर आ रहे पिकअप वैन की टक्कर बालू लदे ट्रक से हो गयी़ इस घटना में पिकअप सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर […]
मधुबनी से सब्जी लेने आ रहे थे व्यवसायी
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के अकबरपुर स्थित दुमदुमा पुल के पास मंगलवार को दरभंगा से समस्तीपुर की ओर आ रहे पिकअप वैन की टक्कर बालू लदे ट्रक से हो गयी़ इस घटना में पिकअप सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दरभंगा में दम तोड़ दिया. हालांकि दरभंगा में हुई मौत की पुष्टि नहीं की जा रही है. वहीं पिकअप पर सवार सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इन्हें पीएचसी से तत्काल बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया़ वहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है़
पिकअप व ट्रक की
जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन मधुबनी से सब्जी लेने के लिए मुक्तापुर बाजार समिति आ रहा था़ इसी क्रम में दरभंगा जा रही बालू लदे ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गयी़ इसमें दब कर मधुबनी जिले के औंसी घटनगामा गांव निवासी लालचंद राम के 50 वर्षीय पुत्र उपेंद्र राम की मौत हो गयी़ वहीं मधुबनी जिला के सलेमपुर के राजीव कुमार भगत, योगी साह, रहिका के राम प्रसाद साह, संजीत कुमार, केवटी के शंभू गुप्ता, राकेश कुमार, संतोष कुमार व अरविंद पोद्दार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंचे एसआइ राम लखन सिंह, शिव कुमार त्रिपाठी ने घायलों को दरभंगा पहुंचाया़ वहीं मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement