हसनपुर में कुदाल से काटा
हसनपुर : बेलौन निवासी सुशील यादव को सिंघिया के निमि नवटोलिया बांध के समीप कुदाल से काटकर जख्मी कर दिया. उसके पैसे छीन लिये. घायल के चाचा राजगीर यादव ने बताया कि सुशील अपनी बहन के यहां सिंघिया के जंहागीरपुर से पैसे लेकर लौट रहा था. रास्ते में निमिलवटोलिया के समीप बांध निर्माण का कार्य […]
हसनपुर : बेलौन निवासी सुशील यादव को सिंघिया के निमि नवटोलिया बांध के समीप कुदाल से काटकर जख्मी कर दिया. उसके पैसे छीन लिये. घायल के चाचा राजगीर यादव ने बताया कि सुशील अपनी बहन के यहां सिंघिया के जंहागीरपुर से पैसे लेकर लौट रहा था. रास्ते में निमिलवटोलिया के समीप बांध निर्माण का कार्य चल रहा था. वहां घायल के दूसरे चाचा ने ताबड़तोड़ कुदाल से हमला कर दिया. चिकित्सकों ने घायल की हालत खराब होने के कारण रेफर कर दिया.