हथियार संग चार अपराधी गिरफ्तार
मिली कामयाबी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता समस्तीपुर : जिले के बंगरा पुलिस ने बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो का पीछा कर उसमें बैठे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टे, दो कारतूस, चार मोबाइल व एक बोलेरो जब्त किया […]
मिली कामयाबी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
समस्तीपुर : जिले के बंगरा पुलिस ने बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो का पीछा कर उसमें बैठे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टे, दो कारतूस, चार मोबाइल व एक बोलेरो जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना के छाजनसंग्राम निवासी बसंत कुमार, लालबाबू भगत, सरायरंजन खेतापुर के मोहन कुमार व बंगरा के पंकज कुमार शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बसंत कुमार व मोहन कुमार शातिर अपराधी है
और पूर्व में भी जेल जा चुका है. एसपी के मुताबिक बसंत पर मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना में आर्म्स एक्ट और नक्सली कांड का मामला दर्ज है. इसके अलावा उस पर सरैया, पारू व मुजफ्फरपुर रेल थाना में नक्सली कांड से संबंधित मामला दर्ज है. इसमें पुलिस को उसकी काफी अरसे से तलाश थी. वहीं मोहन पर वैशाली में बैंक चोरी व मुफस्सिल थाने में बोलेरो चोरी के मामले में जेल जा चुका है. छापेमारी टीम में बंगरा थानाध्यक्ष अमित कुमार के अलावा कई पुलिसकर्मी शामिल थे.