प्रशासन के सामने झोंपड़ी में लगा दी आग

सिंघिया : थाना क्षेत्र के महरा गांव में अतिक्रमण खाली कराने पहुंची पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष ही किसी ने झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. इससे कुछ देर के लिए उस स्थल पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल आग पर काबू पाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 3:55 AM

सिंघिया : थाना क्षेत्र के महरा गांव में अतिक्रमण खाली कराने पहुंची पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष ही किसी ने झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. इससे कुछ देर के लिए उस स्थल पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल आग पर काबू पाया. अतिक्रमण खाली कराने का कड़ा प्रतिकार कर रही महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. इसके बाद अतिक्रमण खाली कराया गया. जानकारी के अनुसार, सज्जन साह व अमित कुमार नायक के बीच करीब दो वर्षों से भूमि विवाद चला आ रहा है.

इस मामले को लेकर अमित ने डीएम के यहां आवेदन दे रखा था. इसमें डीएम ने दोनों गुटों की बात सुनते ही इसकी जांच करायी और अंतत: अमित के पक्ष में फैसला सुनाते हुए अतिक्रमण को खाली कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. इसी निर्देश के आलोक में शुक्रवार को भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस जवानों के साथ दंडाधिकारी के रूप में तैनात सीओ संजय कुमार प्रसाद मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जेसीबी से झोपड़ी तोड़ने का कार्य हो रहा था.

इसी बीच पीछे से किसी ने झोपड़ी में आग लगा दी. धीरे-धीरे लपटें ऊपर उठने लगी. महिला पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. मजिस्ट्रेट ने बताया कि डीएम के निर्देश पर चार माह पहले अतिक्रमण को खाली कराया गया था. बाद में फिर ये लोग मवेशी का घर यहां बना दिया. बार-बार कहने पर भी खाली नहीं किया जा रहा था. इसी कारण प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा. दूसरी ओर वारी गांव में ताराकांत मुन्ना एकेडमी की जमीन को अवैध रूप से कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था. उस जमीन को खाली कराया गया. सीओ सह मजिस्ट्रेट संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर महिला पुलिस बल के सहयोग से खाली कराया गया.

महरा में दो गुटों के बीच वर्षों से चल रहा है विवाद, डीएम के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी पुलिस

Next Article

Exit mobile version