जल्द मिलेगा शुद्ध पेयजल
पहल. बारह पत्थर स्थित काली मंदिर के निकट बनेगा पंप हाउस समस्तीपुर : शहरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए नप प्रशासन ने चयनित स्थल पर शहरी जलापूर्ति योजना को मूर्तरूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हर घर नल का जल पहुंच सके इसके लिए उक्त योजना के तहत मॉडल उच्च विद्यालय, बीएड […]
पहल. बारह पत्थर स्थित काली मंदिर के निकट बनेगा पंप हाउस
समस्तीपुर : शहरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए नप प्रशासन ने चयनित स्थल पर शहरी जलापूर्ति योजना को मूर्तरूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हर घर नल का जल पहुंच सके इसके लिए उक्त योजना के तहत मॉडल उच्च विद्यालय, बीएड कॉलेज परिसर स्थित खाली भूखंड में नलकूप व जलमीनार का निर्माण होगा़ वहीं बारह पत्थर स्थित काली मंदिर के निकट पंप हाउस का भी निर्माण होगा़
बता दें कि प्रथम चरण में वार्ड पार्षदों से पेयजल आपूर्ति के लिए कार्ययोजना के तहत नप प्रशासन ने प्रस्ताव मांगा था. अब नगर परिषद व बिहार राज्य जल पार्षद संयुक्त रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना को मूर्त रूप देने में जुटी है़
बिहार राज्य जल पर्षद की गंगा परियोजना प्रमंडल संख्या तीन, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेज चयनित स्थल से संबंधित एनओसी मांगी थी़ नप इओ देवेंद्र सुमन ने बताया कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए डीपीआर तैयार कर तकनीकी अनुमोदन के लिये गंगा परियोजना प्रमंडल संख्या तीन, भागलपुर ने भेजा था़ विभाग के द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना के लिए 1,96,9.96 लाख की राशि के विरुद्ध प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है.
11056 घरों में होगी पेयजल आपूर्ति : हर घर नल जल योजना के तहत 11056 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की कार्ययोजना बनायी गयी है़ बिहार राज्य जल पर्षद के द्वारा 5712 व नगर परिषद 5344 घरों में जलापूर्ति करेगी़ नप में कुल घरों की संख्या 11,616 है. इन घरों में से 560 में पूर्व से ही नल के जल की सुविधा उपलब्ध है.
पूर्व के लक्ष्य को रखा गया इस वित्तीय वर्ष में : विगत 10 जुलाई 17 को उप मिशन निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2016 17 में कुल लक्ष्य 1680 तक कार्य शुरू भी हुआ, लेकिन पूरा नहीं होने के कारण इस वित्तीय वर्ष में भी पूर्व के लक्ष्य को रखते हुए कार्य पूरा किया जायेगा. कुल लक्षित 1680 वार्डों में से 225 वार्डों में विकास समिति का गठन किया जा चुका है़ वहीं 140 वार्डों में खाता खोलने व 76 वार्डों में उक्त योजना के तहत कार्य प्रारंभ की भी बात कही जा रही है.
जलमीनार के लिए जमीन चिह्नित
पीएचइडी द्वारा लक्षित ग्राम पंचायतों की संख्या 112
लक्षित कुल वार्डों की संख्या 1680
वार्डों में कुल घरों की संख्या 260400
पूर्व से उपलब्ध घरों में नल का जल की संख्या 10177
कार्य पूर्ण घरों की संख्या 601