निगरानी ने घूस लेते बीइओ को दबोचा
समस्तीपुर. समस्तीपुर प्रखंड के बीइओ सुदेश्वर साह के पकड़े जाने की चर्चा डीइओ कार्यालय परिसर में आम रही. सभी पटना से बीइओ को निगरानी विभाग द्वारा दबोचे जाने की सूचना प्राप्त करने में जुटे रहे. विभागीय सूत्रों के अनुसार बीइओ डीइओ के आदेश पर राज्य सूचना आयोग में एक वाद से संबंधित अपना पक्ष रखने […]
समस्तीपुर. समस्तीपुर प्रखंड के बीइओ सुदेश्वर साह के पकड़े जाने की चर्चा डीइओ कार्यालय परिसर में आम रही. सभी पटना से बीइओ को निगरानी विभाग द्वारा दबोचे जाने की सूचना प्राप्त करने में जुटे रहे.
विभागीय सूत्रों के अनुसार बीइओ डीइओ के आदेश पर राज्य सूचना आयोग में एक वाद से संबंधित अपना पक्ष रखने पटना गये थे. सूत्रों की माने तो बीइओ 25 हजार रुपये घूस लेते पटना में रंगे हाथ निगरानी विभाग की टीम ने पकड़ लिया.