देसी शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार
समस्तीपुर : राजकीय रेल पुलिस ने रविवार को स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह से 15 बोरी देसी शराब का पाउच बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों महिला कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान महिला कारोबारियों की पहचान मुफस्सिल थाना के विसनपुर निवासी नीरु देवी व बहादुरपुर की प्रमीला देवी […]
समस्तीपुर : राजकीय रेल पुलिस ने रविवार को स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह से 15 बोरी देसी शराब का पाउच बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों महिला कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान महिला कारोबारियों की पहचान मुफस्सिल थाना के विसनपुर निवासी नीरु देवी व बहादुरपुर की प्रमीला देवी के रूप में की गयी है. गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि वे आसनसोल से शराब ला रही थी.
इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि रूटीन जांच के दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से उतारे गये 15 बोरे को देख जांच पड़ताल की गयी, तो उसमें देसी शराब के पाउच मिले. थानाध्यक्ष का बताना है कुल 1510 पाउच है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार कारोबारियों को जेल भेजा जा रहा है. बता दें कि राज्य में शराबबंदी के बाद रेल पुलिस द्वारा देसी शराब की सबसे बड़ी खेप को पकड़ा है. इससे शराब के कारोबारियों में एकबारगी हड़कंप मच गया है.