BREAKING NEWS
Advertisement
परोरिया गांव को जोड़ने वाला सड़क पुल टूटा
वारिसनगर : प्रखंड की छतनेश्वर पंचायत के वारिसनगर से वाया लभट्टा गांव होते हुए परोरिया गांव जानेवाली मुख्य सड़क पर नहर के ऊपर बना पुल रविवार की देर संध्या अचानक टूट कर नहर में समा गयी. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इसके टूटने से परोरिया, टांरा, मोहिउद्दीनपुर समेत आधा दर्जन से […]
वारिसनगर : प्रखंड की छतनेश्वर पंचायत के वारिसनगर से वाया लभट्टा गांव होते हुए परोरिया गांव जानेवाली मुख्य सड़क पर नहर के ऊपर बना पुल रविवार की देर संध्या अचानक टूट कर नहर में समा गयी. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
इसके टूटने से परोरिया, टांरा, मोहिउद्दीनपुर समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का यातायात पूर्णतः बाधित हो गया. ग्रामीणों का बताना है कि रविवार की देर संध्या एक ट्रक पुल से होकर गुजर रही थी. उसके पुल पार करने के साथ ही पुल धराशायी हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement