मौसम : उत्तर बिहार में बारिश की संभावना

समस्तीपुर : अगले 24 से 72 घंटों के बीच उत्तर बिहार में वर्षा की संभावना बनी हुई है. खासकर उत्तर बिहार के तराई और मैदानी जिलों के अनेक स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं कुछ स्थानों मध्यम दर्जे की बरसात होगी. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 5:06 AM

समस्तीपुर : अगले 24 से 72 घंटों के बीच उत्तर बिहार में वर्षा की संभावना बनी हुई है. खासकर उत्तर बिहार के तराई और मैदानी जिलों के अनेक स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं कुछ स्थानों मध्यम दर्जे की बरसात होगी. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र से जारी पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि दो से छह अगस्त के बीच अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस अवधि में औसतन पांच से 10 किमी प्रति घंटे की औसत गति से मुख्यत: पछिया, तो कहीं-कहीं पुरवा हवा चलने की संभावना है.

मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने फूलगोभी की अगात किस्में कुंआरी, पटना अर्ली, पूसा कतकी, हाजीपुर अगात, पूसा दिपाली का बीज उथली क्यारियों में गिराने की सलाह दी है. मिर्च फसल की रोपनी करने के लिए मौसम अनुकूल बताया है. परवल की राजेंद्र परवल-1, राजेंद्र परवल-2, एफपी 1, एफपी 3, स्वर्ण रेखा, स्वर्ण अलौकिक,

आइआइभीआर 1, 2, 105 किस्मों की रोपनी करते चलने की सलाह दी है. अरहर की बुआई समाप्त करने और सितंबर अरहर की बुआई के लिए खेत की तैयारी करने का सुझाव दिया है. खरीफ प्याज की रोपाई के लिए खेतों को समतल कर छोटी-छोटी उथली क्यारियां बनाने को कहा है. धान की रोपाई यथाशीघ्र समाप्त कर करने की बात कही है. सब्जियों की नर्सरी में लाही, सफेद मक्खी व चूसक कीड़ों की निगरानी करने व रोग दिखने पर अनुशंसित मात्र में दवाओं का छिड़काव करने का सुझाव भी दिया है. बता दें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 35. 5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27. 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पांच से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी पछिया हवा
कृषि वैज्ञानिकों ने दिये समसामयिक फसलों के लिए सुझाव

Next Article

Exit mobile version