मुख्य सड़क पर दो शिफ्टों में होगी सफाई
वार्ड एक से 15 तक की जिम्मेवारी एनजीओ को वार्ड 17 से 27 की सफाई की कमान नपकर्मियों को समस्तीपुर : अमृत जैसी योजनाओं का लाभ शहर को दिलाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने कमर कस ली है. स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने शहर की मुख्य सड़क […]
वार्ड एक से 15 तक की जिम्मेवारी एनजीओ को
वार्ड 17 से 27 की सफाई की कमान नपकर्मियों को
समस्तीपुर : अमृत जैसी योजनाओं का लाभ शहर को दिलाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने कमर कस ली है. स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने शहर की मुख्य सड़क पर दो शिफ्टों में साफ कराने का निर्णय लिया है. नप के सिटी मैनेजर ने इओ के आदेश पर बदलाव के नये नियम जारी करते हुए अमल में लाने के दिशा निर्देश दिये हैं. इस नये निर्देश के विरोध में कुछेक नप सफाई कर्मचारी संगठन खासे खफा हैं. वे आंदोलन की राह धरे हुए है. सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था की कमान एनजीओ व नप सफाई कर्मियों को वार्ड को विभक्त कर दिया गया है
वार्ड एक से 15 तक की जिम्मेवारी एनजीओ को और वार्ड 17 से 27 की सफाई की कमान नप सफाई कर्मियों को दी गयी है. कुछ वार्ड रेलवे के अंदर आते हैं. इस कारण से कुछ वार्ड को इसमें शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार की विशेष योजना अमृत में शामिल होने के लिए नप प्रशासन ने कमर कस ली है. योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तें हैं. इनमें शहर को साफ-सुथरा रखने, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त, पार्क चौराहे का दुरूस्तीकरण जैसे कामों का निरीक्षण होगा एवं अंक दिये जाते हैं.
पार्षद की निगरानी में होगी सफाई : हर वार्ड तक सफाई वाहन पहुंचे इसके लिए भी एक रोस्टर बनाने की तैयारी की जा रही है. सफाई वाहनों की अगर कमी होगी तो उसकी खरीदारी की जायेगी. नप के सभी 29 वार्डों की सफाई बेहतर ढंग से हो सके इसकी जिम्मेदारी संबंधित पार्षद की होगी और वे निगरानी करेंगे. इन कर्मचारियों को वेतन पार्षद के हाजिरी रजिस्टर से मिलान के बाद दिया जाएगा.