25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉल टैक्स ढाई गुना बढ़ाने पर भड़के वाहन संचालक

आक्रोश . रेट बढ़ाने पर भी नप को राजस्व का नुकसान समस्तीपुर : स्थानीय कर्पूरी बस पड़ाव से खुलने वाले वाहनों से वसूल किये जाने वाले टॉल टैक्स में ढाई गुना वृद्धि किये जाने के बावजूद नगर परिषद प्रशासन को हर रोज नुकसान उठाना पड़ रहा है. यह स्थिति टॉल में अचानक अप्रत्याशित वृद्धि के […]

आक्रोश . रेट बढ़ाने पर भी नप को राजस्व का नुकसान

समस्तीपुर : स्थानीय कर्पूरी बस पड़ाव से खुलने वाले वाहनों से वसूल किये जाने वाले टॉल टैक्स में ढाई गुना वृद्धि किये जाने के बावजूद नगर परिषद प्रशासन को हर रोज नुकसान उठाना पड़ रहा है. यह स्थिति टॉल में अचानक अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ वाहन संचालकों के द्वारा टिकट बहिष्कार करने से उत्पन्न हुई है.
नतीजा है कि पिछले चार दिनों से नप प्रशासन को इस पड़ाव से होने वाली पुरानी आय के बराबर भी राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है. इससे नप प्रशासन सकते में आ गया है. बावजूद गतिरोध समाप्त करने की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. जिससे वाहन संचालकों का गुस्सा और तेज हो रहा है. जानकारी के अनुसार 31 जुलाई तक नप प्रशासन इस बस पड़ाव से खुलने वाले वाहनों से पुराने दर पर ही टॉल वसूल रहा था.
यहां से खुलने वाले छोटे बड़े करीब 25 वाहनों से नप प्रशासन को रोजाना 6 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हो रही थी. बीते 1 अगस्त से टॉल में ढाई गुना वृद्धि हुई. इससे रोजाना कम से कम नप प्रशासन को करीब 15 हजार रुपये राजस्व प्राप्त होने थे. परंतु वाहन संचालकों के टॉल बहिष्कार के कारण रोजाना 5 हजार रुपये ही औसतन वसूली हो पा रही है. इसके कारण नप को भारी घाटा हो रहा है. ऐसे में यदि गतिरोध बनी रही तो नप की माली हालत और गडमड हो सकती है. इधर, नप के निर्णय से भड़के चालकों का रोजाना शांतिपूर्ण विरोध जारी है. जिला मोटर व्यवसायी संघ के बैनर तले विरोध में संगठन के जिला सचिव संजीव सुमन, चंदेश्वर सिंह, शंभु तिवारी, कामेश्वर महतो, ओम प्रकाश सिंह, सुनील राय, उमेश राय, संजय राय, ललन राय, हरदेव राय, संतोष साह, विनोद राय, शशि सिंह, राम कृष्ण, मो. शकूर आदि सक्रिय भूमिका निभाते हुए चालकहित में नप प्रशासन से अविलंब टॉल वृद्धि की मांग पर अड़े हैं. देखना है कि इस गतिरोध का हल निकालने के लिए नप प्रशासन कौन सा कदम उठाती है.
नप प्रशासन ने एसडीओ को भेजा पत्र
इधर, वाहन संचालकों के विरोध को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने सदर एसडीओ अशोक कुमार मंडल को पत्र भेज कर इसका समाधान कराने का अनुरोध किया है. नप प्रशासन की ओर से टॉल का बहिष्कार करने वाले वाहन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ कर्पूरी बस पड़ाव से टॉल वसूली कराने का भी अनुरोध किया गया है. वहीं नगर परिषद के टैक्स दारोगा भूपेंद्र सिंह को भी टॉल का शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित कराये जाने को लेकर विशेष निर्देश जारी किये गये हैं.
सुविधायें दी जायें तो टॉल होगा मंजूर : अध्यक्ष
जिला मोटर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा है कि यदि नप प्रशासन कर्पूरी बस पड़ाव में मानक के अनुरुप सुविधाएं मुहैया करा देती है तो उन्हें टॉल चुकाने में गुरेज नहीं है. लेकिन नप प्रशासन सुविधा देने की जगह केवल राजस्व वसूली में भिड़ी है. संगठन इसका विरोध करती रहेगी.
मुख्य बातें
चालकों के बहिष्कार का राजस्व पर विपरीत असर
गतिरोध से नगर परिषद प्रशासन सकते में
आरटीए का आदेश मानना होगा : इओ
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने संपर्क करने पर कहा कि कर्पूरी बस पड़ाव से खुलने वाले वाहनों के टॉल वृद्धि का फैसला क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार दरभंगा से किया गया है. इसे हर हाल में मानना ही होगा. ऐसा नहीं करने वाले वाहन संचालक कानून के दायरे में आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें