सुविधा बहाल करने पर नप व संघ के बीच बनी सहमति

समस्तीपुर : कर्पूरी बस पडाव में टॉल टिकट का बहिष्कार पांचवे दिन भी जारी रहा़ इधर जिला मोटर व्यवसायी संघ के प्रतिनिधिमंडल व नप अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी से वात्र्ता हुई़ इसमें कर्पूरी बस पडाव पर यात्री सुविधाओं को लेकर वार्ता चली़ जिसमें तमाम यात्री सुविधाओं का निर्माण कार्य रविवार से ही प्रारंभ करने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 6:48 AM

समस्तीपुर : कर्पूरी बस पडाव में टॉल टिकट का बहिष्कार पांचवे दिन भी जारी रहा़ इधर जिला मोटर व्यवसायी संघ के प्रतिनिधिमंडल व नप अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी से वात्र्ता हुई़ इसमें कर्पूरी बस पडाव पर यात्री सुविधाओं को लेकर वार्ता चली़ जिसमें तमाम यात्री सुविधाओं का निर्माण कार्य रविवार से ही प्रारंभ करने पर सहमति बनी़ हालांकि वार्ता के बाद भी टॉल टैक्स का बहिष्कार आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया़ इधर संघ ने 9 अगस्त को बैठक बुलाकर निर्माण कार्य की समीक्षा करने का निर्णय लिया है़ इसके बाद ही बहिष्कार पर कोई अंतिम निर्णय लिया जाने का निश्चय किया़

वहीं संघ की ओर से प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया़ वहीं संघ के शिष्टमंडल ने एसडीओ से मुलाकात कर कानून व्यवस्था के मद्देनजर हस्तेक्षप करने की मांग की़ मौके पर सचिव संजीव कुमार सुमन, उमेश राय, कामेश्वर महतो, चंदेश्वर सिंह, विनय कुमार सिंह, राम कृष्ण, मो़ शकूर, विपिन कुमार, संजय राय, उमा सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अशोक राय, रिंकू सिंह आदि उपस्थित थ़े

Next Article

Exit mobile version