तीन महिलाओं के बाल काटे
दहशत : अब सरायरंजन के रायपुर बुजुर्ग व शिवाजीनगर दहियार रन्ना में घटी घटना सोशल मीडिया से निकली महिलाओं के बाल कटने की घटना जिले के विभिन्न हिस्सों में दस्तक देने लगी है. जिले में सोमवार को सरायरंजन, शिवाजीनगर व मुर्गीयाचक की तीन महिलाओं के बाल कटने की घटना सामने आयी है. इससे क्षेत्र में […]
दहशत : अब सरायरंजन के रायपुर बुजुर्ग व शिवाजीनगर दहियार रन्ना में घटी घटना
सोशल मीडिया से निकली महिलाओं के बाल कटने की घटना जिले के विभिन्न हिस्सों में दस्तक देने लगी है. जिले में सोमवार को सरायरंजन, शिवाजीनगर व मुर्गीयाचक की तीन महिलाओं के बाल कटने की घटना सामने आयी है. इससे क्षेत्र में सनसनी सी फैली हुई है. खासकर महिलाएं इस अफवाह के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रही है. इसके विपरीत मनोचिकित्सक व मनोवैज्ञानिक घटनाओं की हकीकत को सिरे से खारिज करते हुए इसे मात्र उन महिलाओं के मन का वहम बता रहे हैं जिनके साथ अब तक यह घटना हो चुकी है. रविवार रात की घटना को जोड़ लेें, तो जिले में अब तक बाल कटने की छह घटनाएं सामने आ चुकी हैं.