डीपीओ, एचएम और वार्डेन का वेतन रुका

बालिका छात्रावास प्रकरण समस्तीपुर : जिले के विभिन्न प्रखंडों में बने बालिका छात्रावास का संचालन निर्देशों के मुताबिक नहीं होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने कार्रवाई करते हुए डीइओ को पत्र भेजा है. राज्य परियोजना निदेशक ने डीपीओ आरएमएसए, एचएम व वार्डेन का वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 4:56 AM

बालिका छात्रावास प्रकरण

समस्तीपुर : जिले के विभिन्न प्रखंडों में बने बालिका छात्रावास का संचालन निर्देशों के मुताबिक नहीं होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने कार्रवाई करते हुए डीइओ को पत्र भेजा है.
राज्य परियोजना निदेशक ने डीपीओ आरएमएसए, एचएम व वार्डेन का वेतन तत्काल स्थगित करने का निर्देश दिया है. निदेशक ने अपने पत्राचार में कहा है कि बालिका छात्रावास संचालन के लिए कई बार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्राचार किया गया, लेकिन छात्रावास का संचालन लंबित है. निदेशक ने बालिका छात्रावास संचालन का बैंक खाता एचएम और वार्डेन के संयुक्त हस्ताक्षर से खोले जाने के बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया डीइओ को आरंभ करने का निर्देश दिया है.
जिले के बिथान, वारिसनगर, उजियारपुर व विद्यापतिनगर प्रखंड में बने बालिका छात्रावास का खाता नहीं खोला गया है. इस कारण से छात्रावास के संचालन में समस्या उत्पन्न हो रही है. इधर, विगत 22 जुलाई को राज्य मुख्यालय में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित एचएम व वार्डेन पर भी कार्रवाई करते हुए वेतन तत्काल स्थगित करने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक, पूसा प्रखंड स्थित बालिक उच्च विद्यालय के एचएम व वार्डेन बैठक में अनुपस्थित थे. इस कारण से बालिका छात्रावास से संबंधित फर्नीचर व रसोई सामग्री क्रय आदेश नहीं निर्गत किया जा सका था. डीइओ सत्येंद्र झा ने बताया कि सभी संभाग के अधिकारियों की जवाबदेही तय है. राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version