करंट से कपड़ा व्यवसायी की मौत

हादसा. हरसिंगपुर कोठी की घटना, छत ढलाई का काम देख रहा था दिलीप टेंपो चालक के शोर मचाने पर पहुंचे लोग सरायरंजन : थाना क्षेत्र के हरिसंगपुर कोठी गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही महेंद्र साह का पुत्र दिलीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 4:58 AM

हादसा. हरसिंगपुर कोठी की घटना, छत ढलाई का काम देख रहा था दिलीप

टेंपो चालक के शोर मचाने पर पहुंचे लोग
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के हरिसंगपुर कोठी गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही महेंद्र साह का पुत्र दिलीप साह (40) है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, दिलीप के दरवाजे पर काली मंदिर है. उसका निर्माण कार्य कुछ दिनों से चल रहा है. मंगलवार को इसी मंदिर की छत ढलाया जा रहा था. दिलीप इस कार्य को देखने के लिए मंदिर की छत पर गया था. पास से ही बिजली तार गुजरा था.
लोगों का बताना है कि अचानक वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. पास से गुजर रहे एक टेंपो चालक की नजर उस पर पड़ी, तो उसने शोर मचाना शुरू किया. टेंपो चालक की शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे. उसको मंदिर की छत से उतार कर इलाज के लिए समस्तीपुर भेजा. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची सरायरंजन पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना की सूचना पर विस अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मृतक के परिजन से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की. इधर, इस घटना से मृतक के पिता महेंद्र साह, मां, चंदा देवी, भाई अशोक साह, शंभू साह, दिनेश साह, जितेंद्र साह, बेटी पूजा कुमारी, पुत्र विक्रम विशाल, विकास कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. आसपास के गांव में भी मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. मृतक कपड़ा व्यवसाय से जुड़ा था.

Next Article

Exit mobile version