समस्तीपुरः कालाजार फैलाने वाली बालू मक्खियों के डंक को भोथरा(कमजोर) करने के उद्देश्य से जिले में एक बार फिर से डीडीटी का छिड़काव कराया जायेगा. इसको लेकर आगामी 9 अप्रैल से तिथि निर्धारित की गयी है. जिसके तहत जिले में 45 दिनों तक लगातार छिड़काव अभियान को जारी रखा जायेगा.
जानकारी के अनुसार अभियान को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने के उद्देश्य से छिड़काव कार्य में शामिल होने वाले कर्मचारियों को उनके कार्य में दक्ष किया जा रहा है. जिसको लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में छिड़काव कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया. भीबीडी कंसलटेंट संतोष कुमार ने इस क्रम में प्रशिक्षुओं को छिड़काव के तौर-तरीकों की बारीकियों से अगवत कराया. उन्हें छिड़काव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए कार्य स्थल पर इसका खास ख्याल रखने की हिदायत दी गयी.
जिला मलेरिया केंद्र के प्रभारी डॉ. विजय कुमार वर्मा ने बताया कि छिड़काव कार्य को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में डीडीटी की आपूर्ति पहले ही करा दी गयी है. वैसे जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त दवाओं की भी व्यवस्था की जायेगी. छिड़काव कार्य में काम आने वाली मशीनों को ठोक -बजा कर देख लिया गया है ताकि छिड़काव कार्य के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो. प्रशिक्षण में मलेरिया इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद, केटीएस अमरेंद्र कुमार गुप्ता के अलावा कई अन्य उपस्थित थे. बताते चलें कि जिले में कालाजार फिलहाल नियंत्रण में है. सेहत विभाग के मुताबिक पिछले वर्ष इस रोग से किसी भी मरीज की जान जाने की जानकारी नहीं है.