जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक के समीप हाइवे में अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी महिला की पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका महिला ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर दरगाह रोड वार्ड छह के मो.जलाल की पत्नी हाजरा खातून (40) बतायी गयी. शुक्र वार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 4:50 AM

ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक के समीप हाइवे में अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी महिला की पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका महिला ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर दरगाह रोड वार्ड छह के मो.जलाल की पत्नी हाजरा खातून (40) बतायी गयी. शुक्र वार को मृतका का शव गांव में आते ही मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों ने बताया कि बुधवार को मुर्गियाचक में अज्ञात वाहन की ठोकर से वह बुरी तरह जख्मी हो गयी थी. एक रिक्शावाले ने उसे ताजपुर अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया था. उसे गम्भीर हालत में समस्तीपुर ले जाया गया था जहां से पटना रेफर कर दिया गया. पटना में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.