चौकी के नीचे मिले खून से पुलिस परेशान
थाना क्षेत्र के बेलामेघ पंचायत की घटना उजियारपुर : थाना क्षेत्र के बेलामेघ पंचायत में गुरु वार की सुबह एक ग्रामीण के दरवाजे पर चौकी के नीचे खून देख ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. घटनास्थल पर तरह तरह की चर्चायें होने लगी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गांव से एक युवक गायब है. […]
थाना क्षेत्र के बेलामेघ पंचायत की घटना
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के बेलामेघ पंचायत में गुरु वार की सुबह एक ग्रामीण के दरवाजे पर चौकी के नीचे खून देख ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. घटनास्थल पर तरह तरह की चर्चायें होने लगी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गांव से एक युवक गायब है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस घटनास्थल के समीप मिले खून से सनी मिट्टी को जांच के लिए भी ले गये. ग्रामीणों की मानें तो उक्त गायब हुए युवक विक्षिप्त बताया गया है. इधर चर्चाओं पर गौर करें तो चौकी के नीचे मिले खून किसी जानवर के होने की भी चर्चा है. फिलहाल घटना का पटाक्षेप तो हो गया है. लेकिन हत्या की खबर से गुरु वार को दिनभर पुलिस परेशान बनी रही.